रायपुर : राजधानी में बीजेपी किसान मोर्चा ने अच्छी बारिश होने के लिए हवन किया. मोर्चा पदाधिकारियों के मुताबिक उन्होंने वरुण देव को खुश करने के लिए हवन का आयोजन किया है, ताकि अच्छी बारिश हो और किसानों को राहत मिले.
बीजेपी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आकाशवाणी काली मंदिर में हवन का आयोजन किया. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने कहा कि, 'हम हमेशा किसानों के लिए ही सोचते हैं पुराने जमाने में ऐसा माना जाता था कि, यज्ञ होते हैं तो और भी अच्छी बारिश होती है. हमनें उसी रीति-रिवाज से यज्ञ हवन किया है ताकि भगवान खुश हों और अच्छी बारिश हो'.
दरअसल, हर साल 10 जून तक प्रदेश में मानसून आ जाता था, लेकिन इस बार अब तक मानसून ने छत्तीसगढ़ में दस्तक नहीं दी है, ऐसे में किसान परेशान हैं और गर्मी भी लगातार बढ़ती जार ही है. दूसरी ओर घटता जल स्तर भी किसानों के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, '18 जून तक मानसून छत्तीसगढ़ में दस्तक दे देगा. वहीं अच्छी बारिश के लिए लोग कई तरह के आयोजन कर रहे हैं.