ETV Bharat / state

बघेल सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में बीजेपी किसान मोर्चा

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक शनिवार को आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश भर के किसान मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सभी नए पदाधिकारियों को राज्य सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने का निर्देश दिया है.

BJP will surround the state government
बीजेपी किसान मोर्चा की तैयारी
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:23 PM IST

रायपुरः भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक शनिवार को आयोजित की गई. भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में प्रदेश भर के किसान मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में शामिल नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा में भी प्रदेश के किसानों की मौत का मामला भाजपा ने उठाया था. अब प्रदेश में किसान मोर्चा के नए पदाधिकारियों की इसकी जिम्मेदारी दी गई है. बैठक में राज्य सरकार को घेरने के लिए भाजपा किसान मोर्चा ने रणनीति बनाई है.

बीजेपी किसान मोर्चा की तैयारी

विधानसभा में बीजेपी उठा रही किसानों के मुद्दे

बीजेपी ने अब सत्ता में बैठी राज्य सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की रणनीति तेज कर दी है. जिस तरह से बीते दिनों भाजपा के अलग-अलग मोर्चों की नियुक्तियां की गई है. इसके बाद अब विधानसभा में भी भाजपा विधायक सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर चुके हैं. सदन में भाजपा की ओर से किसानों की मौत और उनको हो रही समस्याओं को लेकर भी सरकार को घेरने पर सवाल किए गए. चाहे वह गोधन न्याय योजना की बात हो, नरवा,गरवा,घुरवा बाड़ी के क्रियान्वयन की बात हो. किसानों के नाम मौत का मामला हो या फिर नकली खाद-बीज के धड़ल्ले से सप्लाई होने का मामला हो. सभी मुद्दों पर बीजेपी राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.

डी पुरंदेश्वरी की डेडलाइन के बाद भी छत्तीसगढ़ बीजेपी में नहीं हुई नियुक्तियां

राज्य सरकार को घेरने की रणनीति में जुटी बीजेपी

भाजपा ने विधानसभा में इन तमाम मुद्दों को दमदारी से रखा है. अब भाजपा किसान मोर्चा के नए कार्यकारिणी का गठन होने के बाद इसमे तेजी लाई जा रही है. प्रदेश मोर्चा की पहली बैठक में ही किसानों के मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने का फैसला लिया गया. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सभी से राज्य सरकार को घेरने का आह्वान किया. आने वाले समय में भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ किसानों के मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी.

रायपुरः भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक शनिवार को आयोजित की गई. भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में प्रदेश भर के किसान मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में शामिल नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा में भी प्रदेश के किसानों की मौत का मामला भाजपा ने उठाया था. अब प्रदेश में किसान मोर्चा के नए पदाधिकारियों की इसकी जिम्मेदारी दी गई है. बैठक में राज्य सरकार को घेरने के लिए भाजपा किसान मोर्चा ने रणनीति बनाई है.

बीजेपी किसान मोर्चा की तैयारी

विधानसभा में बीजेपी उठा रही किसानों के मुद्दे

बीजेपी ने अब सत्ता में बैठी राज्य सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की रणनीति तेज कर दी है. जिस तरह से बीते दिनों भाजपा के अलग-अलग मोर्चों की नियुक्तियां की गई है. इसके बाद अब विधानसभा में भी भाजपा विधायक सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर चुके हैं. सदन में भाजपा की ओर से किसानों की मौत और उनको हो रही समस्याओं को लेकर भी सरकार को घेरने पर सवाल किए गए. चाहे वह गोधन न्याय योजना की बात हो, नरवा,गरवा,घुरवा बाड़ी के क्रियान्वयन की बात हो. किसानों के नाम मौत का मामला हो या फिर नकली खाद-बीज के धड़ल्ले से सप्लाई होने का मामला हो. सभी मुद्दों पर बीजेपी राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.

डी पुरंदेश्वरी की डेडलाइन के बाद भी छत्तीसगढ़ बीजेपी में नहीं हुई नियुक्तियां

राज्य सरकार को घेरने की रणनीति में जुटी बीजेपी

भाजपा ने विधानसभा में इन तमाम मुद्दों को दमदारी से रखा है. अब भाजपा किसान मोर्चा के नए कार्यकारिणी का गठन होने के बाद इसमे तेजी लाई जा रही है. प्रदेश मोर्चा की पहली बैठक में ही किसानों के मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने का फैसला लिया गया. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सभी से राज्य सरकार को घेरने का आह्वान किया. आने वाले समय में भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ किसानों के मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.