रायपुर: भारतीय जनता पार्टी आज से प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं से 'जिलावर जनसंवाद' कर रही है, जिसमें बीजेपी के नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार के किए गए कार्यों को लेकर बातचीत करेंगे. इस अभियान के जरिये जन-जन तक बीजेपी के कार्यों को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
मजबूरी भी और जरूरी भी: कोरोना काल में गर्भवती सोनोग्राफी के लिए हुईं परेशान, डॉक्टर भी सावधान
छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि केंद्र में मोदी सरकार को दूसरे कार्यकाल के 1 साल हो गए हैं. इस दौरान मोदी सरकार ने देशहित में बहुत से पैसले लिए हैं, जिसे 'जिलावर जनसंवाद' के द्वारा जन-जन तक पहुंचाना है, जिसमें विष्णुदेव साय राजनांदगांव के कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं.
न फसल बिकी, न लागत मिली, किसान ने अपनी खड़ी फसल रौंद डाली
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जनसंवाद
विष्णुदेव साय ने बताया कि आज से राजनांदगांव से जनसंवाद शुरू किया गया है. इसके बाद बाकी 27 जिलों में भी बीजेपी 'जिलावार संवाद' करेगी, जिसमें प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के माध्यम से मोदी सरकार के किए गए कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएगी. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया इस अभियान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रमन सिंह, सरोज पांडे, पवन साय, भूपेन्द्र सवन्नी, राजेश मूणत, दीपक म्हस्के समेत अन्य नेता शामिल रहेंगे, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग जिलों में संवाद करेंगे.