रायपुर: बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की है. इस दौरान पाटन से बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल की उम्मीदवारी को रद्द करने की मांग की है. विजय बघेल का आरोप है कि चुनाव प्रचार थमने के बाद भी 16 नवंबर को कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने ढोल नगाड़ों के साथ प्रचार प्रसार किया है. इसके साथ ही बीजापुर कलेक्टर को भी मतदान से अलग रखने की मांग बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की है. बीजेपी के मुताबिक बीजापुर कलेक्टर को हटाने की मांग कई बार की जा चुकी थी.लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया.
''इस अपराध की सजा ये है कि उनकी उम्मीदवारी खत्म की जाए.उन्हें 2 साल का कारावास हो. हमने तत्काल उसी दिन शिकायत की थी. लेकिन आज दिनांक तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस कारण से दोबारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर मामले को संज्ञान में लाया गया है. भूपेश बघेल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की गई है.'' विजय बघेल,बीजेपी उम्मीदवार पाटन
बीजापुर कलेक्टर को काउंटिंग से अलग रखने की मांग :वहीं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने भी बीजापुर कलेक्टर पर कांग्रेस के साथ संपर्क में रहने का आरोप लगाया है.इसके साथ ही बीजापुर कलेक्टर को मतगणना से अलग रखने की मांग की गई है. इससे संबंधित ज्ञापन भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा गया हैं. जिसमें जरूरी दस्तावेज भी निर्वाचन आयोग को मुहैया करवाया गया है.