रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बिगड़ते हालात को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की है. बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने कोविड 19 महामारी से बदहाली पर ज्ञापन सौंपा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौपकर प्रदेश के हालातों को लेकर चर्चा की है.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने लगाए आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. डॉ रमन सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. पूरा प्रदेश भय में डूबा हुआ है. उन्होंने राज्यपाल को बताया कि विपक्ष से अबतक किसी भी चीजों के बारे में पूछा नहीं गया है, न तो कोई जानकारी दी गई है.
इतिहास में दूसरी बार नवरात्र पर सूना रहा माई दंतेश्वरी का मंदिर
प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी
रमन सिंह ने कहा कि कोई अधिकृत जानकारी देने वाला भी नहीं है. उनका कहना है कि मरीज मर रहे हैं. मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिलने से स्थिति अधिक बिगड़ गई है. उन्होने कहा कि सरकार बताए कितने अतरिक्त बेड और वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई है. निजी चिकित्सालय में मरीज पैसा दे रहा है, आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
गवर्नर से शिकायत कर व्यवस्था सुधारने की मांग
भाजपा नेताओं ने गवर्नर से शिकायत कर व्यवस्था सुधारने की मांग की है. उन्होंने पूछा है कि सरकार बताए शराब में सेस लगाकर कोविड के नाम पर वसूल किए गए 400 करोड़ का क्या हुआ. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर शामिल राजभवन पहुंचे थे.