रायपुर: नगर निगम की सामान्य सभा के दौरान बीजेपी के पार्षद मनोज वर्मा बॉडी बिल्डिंग का वीडियो देखते रहे. समान्य सभा में बहस चल रही थी लेकिन इसी दौरान मनोज वर्मा बॉडी बिल्डिंग का वीडियो देखते रहे. इसके अलावा महामाया मंदिर वार्ड पार्षद सरिता वर्मा भी वीडियो देखने में व्यस्त दिखीं.
सामान्य सभा की बैठक में हंगामा हुआ है. विपक्षी पार्षदों ने सभा के दौरान हंगामा किया है. भाजपा पार्षदों ने सभापति के सामने बैठकर नारेबाजी की है. रायपुर नगर निगम में 70 पार्षद हैं. इनमें से बीजेपी के 29, कांग्रेस के 34 और निर्दलीय के 7 सदस्य हैं. बूढ़ा तालाब सौन्दर्यीकरण के लोकार्पण के लिए अखबारों में छपे विज्ञापन में नगर निगम के प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखने और विपक्ष के पार्षदों को आमंत्रित नहीं करने पर विपक्ष के नेताओं ने आक्रोश जताया.
LIVE: रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की पल-पल की खबर सिर्फ यहां पर
बिना मास्क के नजर आए सदस्य
विधानसभा में कोरोना को देखते हुए ग्लास कोडिंग और तमाम इंतजाम किए गए थे, लेकिन नगर निगम की सामान्य सभा में सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आ रही है. कई सदस्य भी बिना मास्क के नजर आए. कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते यहां माननीय नजर आए. महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल में नगर निगम की यह पहली सामान्य सभा की बैठक है.