रायपुर: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण की राजनीति (politics of conversion) थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी लगातार धर्मांतरण कराने वालों के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. साथ ही रैली निकाल रही है. धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी वीडियो जारी कर भाजपा को चुनौती दी थी. भाजपा ने अगर 200 शिकायतें दर्ज करवाई है. तो उसको सार्वजनिक करें. वहीं आप इस पर रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल (MLA Brijmohan Agarwal) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा की शिकायत पर नहीं हो रही कार्रवाई
बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल (MLA Brijmohan Agarwal) ने कहा कि मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि वहां पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के घर पर धर्मांतरण का प्रकरण पकड़ा गया था. पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की. बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि विभिन्न थानों में अलग अलग जगहों से धर्मांतरण की शिकायत आ रही है. लेकिन भूपेश सरकार धर्मांतरण करवाने वालों के खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोकटोक धर्मांतरण हो रहे हैं. इसके बाद भी सरकार कार्रवाई करने से पीछे हट रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि धर्मांतरण पर कार्रवाई करने का अधिकार तो सरकार के पास है. हमारे पास थोड़ी ना है. यह कार्रवाई सरकार को करनी है. हम तो कह रहे हैं कि 200 से ज्यादा शिकायतें पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों में दर्ज की गई है. लेकिन एक भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल (MLA Brijmohan Agarwal) ने कहा कि रायपुर की घटना अपने आप में साक्ष्य है कि एक वर्ग विशेष के नेता कहते हैं कि अनुच्छेद 25 में हमें धर्मांतरण का अधिकार है नहीं है तो संविधान को जला दूं क्या? यह राष्ट्रद्रोह नहीं है. मीडिया में सब जगह वीडियो चल रहा है. उसके बाद भी सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. कौन रोक रहा है सरकार को कार्रवाई करने से.
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि यह सरकार धर्मांतरण को संरक्षण दे रही है और आने वाले समय पर मैं कहता हूं कि 'सरकार आग से खेल रही है'.
सभी थानों में धर्मांतरण कराने वाले के खिलाफ दर्ज कराएगी शिकायत
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 15 तारीख को पूरे प्रदेश के सभी थानों में धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे. इसके पहले 12 तारीख को कल सभी जिलों में शिकायत दर्ज कराई गई थी. लेकिन उसके बाद भी सरकार जानबूझकर आंख बंद करी है. सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है कि सब थानों में शिकायत होने के बाद जिलों में शिकायत होने के बाद भी धर्मांतरण कराने वाले तो विरोध में कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.
बीजेपी धर्मांतरण के मामलों को करे उजागर- कांग्रेस
कांग्रेस सरकार संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा को चुनौती दी थी कि अगर भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 200 शिकायत दर्ज कराई है तो उसको पब्लिक डोमेन में रखें और सरकार को बताएं. शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि धर्मांतरण पर भाजपा का आंदोलन दरअसल विकास के मुद्दों को जनता से दूर ले जाना है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी (BJP state in-charge D. Purandeshwari) के शर्मनाक बेहूदा बयान को ही ले लीजिए. जिसमें छत्तीसगढ़ के मान सम्मान स्वाभिमान को ध्यान रखने वाली सरकार, मजदूर और किसान का ध्यान रखने वाली सरकार पर 'थूकने' और 'थूकने से सरकार के बहने' की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि ऐसा बयान अप्रजातांत्रिक था.
क्योंकि बीजेपी अपनी खामियों को घुपाने के लिए ऐसे बयान दे रही है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण तो भाजपा असल मुद्दा ही नहीं है. अगर बीजेपी जरा भी गंभीर होती तो 15 साल के भाजपा के रमन सिंह सरकार में धर्मांतरण का एक भी मामला दर्ज होता है. जिन 200 शिकायतों की बात भाजपा के नेता कर रहे हैं. मैं उनको चुनौती देता हूं कि भाजपा नेता उन शिकायतों को पब्लिक डोमेन में रखें.
भाजपा के नेता उन शिकायतों को राज्य सरकार के सामने रखें और यह देखा जाए कि कहां पर किस कानून का उल्लंघन हो रहा है. 24 घंटे के अंदर ऐसे मामलों में सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.