रायपुर: बीजेपी सह प्रभारी नितिन नवीन ने आगे कहा कि पीएम आवास योजना को लेकर "इस मुद्दे पर बीजेपी बड़ा प्रदर्शन करेगी. 11 से 20 फरवरी तक विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी बीजेपी ने की है. राज्य स्तर पर भी बीजेपी विरोध प्रदर्शन का झंडा बुलंद करेगी. बघेल सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में माहौल बन चुका है. सरकार के खिलाफ उल्टी गिनती शुरू हो गई है."
टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर भी नितिन नवीन ने बोला हमला: बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि "सीएम बघेल को यह बताना चाहिए कि टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा क्यों दिया. इससे काला चिट्ठा क्या हो सकता है सरकार का. बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. गरीब का पैसा गरीब तक नहीं पहुंचकर अधिकारियों तक पहुंच रहा है. कई अधिकारी ईडी और सीबीआई के चक्कर में पड़े हैं."
मोदी सरकार के किसी मंत्री के खिलाफ कोई आरोप नहीं: नितिन नवीन ने आगे कहते हुए कहा कि "मोदी सरकार के किसी भी मंत्री के खिलाफ कोई आरोप नहीं है. इसके अलावा कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है. वहां पर भी इस तरह का कोई आरोप नहीं लगा है. जहां कोई गड़बड़ी रहती है. वहीं से चिंगारी निकलती है. छत्तीसगढ़ में सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. कई और बड़े अधिकारी के ईडी और सीबीआई के चक्कर में पड़ रहे हैं. आकंठ भ्रष्टाचार में यह सरकार डूबी हुई है"
युवा मोर्चा विवाद पर नितिन नवीन का बयान: बीजेपी युवा मोर्चा विवाद पर नितिन नवीन ने कहा कि" हमारी पार्टी में सभी को मौका दिया जाता है. एक ही परिवार के लोग हमारी पार्टी में पद पर नहीं बने रहते." भारतीय जनता युवा मोर्चा में विवाद की मुख्य वजह एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को तरजीह देना है. जिसकी वजह से बीजेवाईएम के कार्यकर्ताओं में नाराजगी की बात सामने आई है.