रायपुर: विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. जे पी नड्डा रविवार को छत्तीसगढ़ में दो जनसभा को संबोधित करेंगे और तीन रोड शो में भी शामिल होंगे. रविवार को नड्डा अमलीडीह क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम को सुनने पहुंचे. अमलीडीह में आयोजित 'बूथ विजय संकल्प अभियान' कार्यक्रम को नड्डा ने संबोधित करते हुए भूपेश बघेल सरकार पर "भ्रष्टाचार" में लिप्त होने का आरोप लगाया.
बूथ विजय संकल्प अभियान को किया संबोधित: 'बूथ विजय संकल्प अभियान' कार्यक्रम में जे पी नड्डा ने कहा, "हम लोग भूपेश बघेल की भ्रष्ट, अक्षम, अविश्वसनीय और अकल्पनीय सरकार देख रहे हैं. अविश्वसनीय इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि क्या आपने कभी किसी सीएम के सचिव (सौम्या चौरसिया) को सालों तक जेल में बंद देखा है. जब माथे पर भ्रष्टाचार लिखा हो, तो किसी को क्या सबूत चाहिए. नड्डा ने लोगों से पूछा कि क्या ऐसी "भ्रष्ट" सरकार को सत्ता में रहना चाहिए."
"इस (कांग्रेस) सरकार ने युवाओं को धोखा दिया या नहीं? क्या महिलाओं को 500 रुपये मिले? शराब घोटाला हुआ या नहीं? भूपेश बघेल ने शराब पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था. उन्होंने शराब पर प्रतिबंध लगाने के बजाय एक घोटाला किया. सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती में घोटाला किया. उन्होंने गाय और गोबर को भी नहीं बख्शा. ऐसी ''भ्रष्ट'' सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है." - जे पी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश: नड्डा ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने संबंधित मतदान केंद्रों के तहत मतदाताओं तक पहुंचने के लिए कहा. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपने मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले हर घर का दौरा करने और लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा है.
रायपुर ग्रामीण में 17 नवंबर को वोटिंग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होगा. जिसके बाद अन्य 70 सीटों पर दूसरे चरण के तहत वोटिंग होगी. रायपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र उन 70 सीटों में से एक है, जहां 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा.
जेपी नड्डा डोंगरगढ़ के लिए रवाना: अमलीडीह के 'बूथ विजय संकल्प अभियान' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नड्डा राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए. डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नड्डा एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद उनका पंडरिया निर्वाचन क्षेत्र में एक और आम सभा है. उससे पहले नड्डा खैरागढ़, छुईखदान और गंडई कस्बों में सड़क रैली में शामिल होंगे.
(पीटीआई)