रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल 2013 में विधानसभा चुनाव होना है. कांग्रेस यहां मजबूत स्थिति में है. बीजेपी ने अभी से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के नई प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के लगातार दौरे के बाद से पार्टी के अंदर नया जोश नजर आने लगा है. संगठन और जमीनी स्तर पर पार्टी के पदाधिकारी रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
बस्तर पर बीजेपी की नजर
भाजपा की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. अब इनकी नजर कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले बस्तर पर टिकी हुई है. यहीं वजह है कि उनका आगामी छत्तीसगढ़ दौरा बस्तर केंद्रित रहेगा. वहां वे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति बनाएंगे.
पढ़ें: VIP कल्चर खत्म कर सत्ता के शिखर पर पहुंचेगी बीजेपी!
जल्द ही होगा 3 दिन का दौरा
जानकारी के मुताबिक बीजेपी की प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी जल्द ही फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन जल्द ही तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. बीजेपी प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी बस्तर जिले का दौरा करेंगी. वहीं नितिन नवीन अंबिकापुर जिले में बैठक लेंगे. इसके साथ ही पुरंदेश्वरी रायपुर में भी प्रदेश पदाधिकारियों और प्रभारियों की बैठक लेंगी. इस दौरे की तारीख अभी तय नहीं हुई है.
कांग्रेस सरकार पर हमलावर पुरंदेश्वरी
हाल ही में डी पुरंदेश्वरी ने बलौदाबाजार और महासमुंद जिले का दौरा किया था. स्वागत से खुश पुरंदेश्वरी ने कहा था कि छत्तीसगढ़ उनका मायका बन गया है. पुरंदेश्वरी कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं. वे लगातार बघेल सरकार पर निशाना साध रही हैं.