रायपुर: रविवार रात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में मेगा बैठक हुई. करीब रविवार देर रात तक चले महामंथन में बीजेपी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की अगली लिस्ट पर चर्चा की. इस सूची में करीब करीब 50 नेताओं के नाम हैं और उन्हें कहां से उम्मीदवार बनाया जा रहा है इसकी जानकारी दी गई है. लेकिन इस सूची को कन्फर्म नहीं माना जा सकता है. जब तक की बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान न हो जाए. इस संभावित लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम है. सांसद गोमती साय को टिकट देने की बात कही जा रही है. तो वहीं बिरनपुर हिंसा में मारे गए युवक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को साजा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है. इस संभावित सूची में ईश्वर साहू का भी नाम है.
दिग्गजों का नाम भी संभावित सूची में शामिल (Possible Candidates Of BJP in Chhattisgarh): बीजेपी के दिग्गज नेताओं की बात करें तो इस संभावित सूची में उनका नाम भी शामिल हैं. जिसमें राजनांदगांव से डॉ रमन सिंह का नाम है. जबकि बिलासपुर से बीजेपी सांसद अरुण साव को लोरमी से टिकट देने की बात कही जा रही है. वहीं गायक अनुज शर्मा को धरंसीवा से संभावित उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही गई है. जबकि बसना से संपत अग्रवाल का नाम इस लिस्ट में दिया गया है.
बीजेपी से ये है संभावित उम्मीदवारों के नाम
- राजनांदगांव- डॉ. रमन सिंह
- बिलासपुर- अमर अग्रवाल
- रामपुर- ननकीराम कंवर
- भिलाईनगर- प्रेमप्रकाश पांडेय
- बिल्हा- धरमलाल कौशिक
- जाँजगीर- नारायण चंदेल
- मस्तूरी- कृष्णामूर्ति बांधी
- बेलतरा- रजनीश सिंह
- कुरुद- अजय चंद्राकर
- आरंग- ख़ुशवंत सिंह
- बसना- संपत अग्रवाल
- साजा- ईश्वर साहू
- रायपुर उत्तर- पुरंदर मिश्रा
- रायपुर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल
- रायपुर पश्चिम- राजेश मूणत
- रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू
- लोरमी- अरुण साव
- तखतपुर- धर्मजीत सिंह
- वैशालीनगर- रिकेश सेन
- बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े
- कोटा- प्रबल प्रताप सिंह
- पत्थलगांव- गोमती साय
- रायगढ़- ओपी चौधरी
- कवर्धा- विजय शर्मा
- डोंगरगांव- भरत वर्मा
- नारायणपुर- केदार कश्यप
- जगदलपुर- किरण देव
- बीजापुर- महेश गागड़ा
- कोंडागांव- लता उसेंडी
- अंतागढ़- विक्रम उसेंडी
- धरसींवा- अनुज शर्मा
- बलौदबाजार- टंकराम वर्मा
- बेमेतरा-राहुल टिकरिया
- भरतपुर सोनहट- रेणुका सिंह
- महासमुंद- योगेश्वर सिन्हा
- जशपुर- रायमुनि भगत
- सीतापुर- रामकुमार टोप्पो
- चन्द्रपुर – संयोगिता सिंह जूदेव
- पाली तानाखार- रामदयाल उइके
- कटघोरा- प्रेम पटेल
- जैजेपुर-कृष्णकांत चंद्रा
- पामगढ़- संतोष लहरे
- डौंडी लोहारा- वीरेंद्र साहू
- दुर्ग शहर- गजेंद्र यादव
- दुर्ग ग्रामीण- ललित चंद्राकर
- मनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जयसवाल
- भाटापारा-शिवरतन शर्मा
- पंडरिया- विश्वेसर पटेल
- मुंगेली- पुन्नूलाल मोहिले
बीजेपी की तरफ से ये संभावित प्रत्याशियों की सूची छत्तीसगढ़ बीजेपी के सूत्रों से मिली है. लेकिन अब तक उम्मीदवारों के लेकर फाइनल ऐलान नहीं हुआ है. इसलिए इस सूची को अंतिम नहीं माना जा सकता है.