रायपुर: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर दर्ज FIR का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक बार फिर पात्रा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस को घेरते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसके बाद कांग्रेस ने भी उस पर पलटवार किया है. संबित पात्रा के मामले में कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने आ गई है.
पात्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा है-
"डियर छत्तीसगढ़ पुलिस
क्या यह है आपकी डेमोक्रेसी की परिभाषा ?
ये है दोस्तों छत्तीसगढ़ सरकार के लोकतंत्र के पिलर्स.
डीजी साहब रूलिंग पार्टी के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ये ट्वीट होता है.
मैं जानना चाहता हूं पुलिस डीजी साहब क्या ये ट्वीट आपकी सहमति से हुआ है ??"
पात्रा के इस ट्वीट का छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जवाब देते हुए सोशल साइट पर लिखा कि
"मिस्टर पात्रा
छत्तीसगढ़ पुलिस किसी भी आरोपी को ट्विटर पर जवाब नहीं देती.
आप को नोटिस जारी हुआ है. 20 तारीख को सीधा सिविल लाइन थाने में सुबह 11:00 बजे सिलाई मशीन के बिना पहुंचें.
ट्रेन-फ्लाइट का बहाना मत बनाना.
आत्मनिर्भर बनें."
बीजेपी प्रवक्ता ने कही ये बात
इन दोनों बयानों को लेकर जब भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि संबित पात्रा को पुलिस ने नोटिस जारी किया है और यह पुलिस और संबित पात्रा के बीच का मामला है. इसमें कांग्रेस पार्टी एजेंट का काम क्यों कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी पार्टियों द्वारा बयानों में सामान्य और राजनीतिक शब्दों का प्रयोग किया जाता था, लेकिन लगता है कि कांग्रेस में उनके नेताओं के लिए इसी तरह के शब्दों का प्रयोग किया जाता है. यही वजह है कि कांग्रेस अब उसका इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस अपने शब्दों की मर्यादा तोड़ रही है.
पढ़ें-संबित पात्रा को रायपुर पुलिस का नोटिस, 20 मई को होना है हाजिर
कांग्रेस का आया ये जवाब
भाजपा के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि संबित पात्रा कांग्रेस को शब्दों की मर्यादा नहीं समझाएं. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और महान व्यक्तित्व के खिलाफ जिस तरह की अभद्र टिप्पणी करके वे अपनी मानसिकता का परिचय दे चुके हैं, वह शब्दों की मर्यादा की बात न ही करें, तो ठीक है.
संबित पात्रा ने पूर्व पीएम के उपर की थी टिप्पणी
बता दें कि संबित पात्रा ने सोशल साइट पर पंडित जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस पर कांग्रेस ने संबित पात्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. इस मामले में रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है और उन्हें 20 मई को सिविल लाइन थाने में पूछताछ के लिए लिए बुलाया गया है. इस बीच संबित पात्रा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर वॉर छिड़ गई है.