रायपुर : भाजपा नेता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार मेहनतकश लोगों का पैसा लूटा. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज (BJP accuses Congress ) की मान्यता 2017 में समाप्त हो चुकी है. इसके बाद भी चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज (Chandulal Chandrakar Medical College) चालू हालत में है. जब बैंक ने कुर्की की प्रक्रिया शुरू की तब उसकी मूल्य 150 करोड़ रुपए आंकी.लेकिन बाद में सरकार ने इस कॉलेज को 200 करोड़ रुपए में खरीदकर अधिग्रहित किया.इस बात का जवाब भाजपा ने कांग्रेस से मांगा है.
दिवंगत पंचायत विधवाओं के अनुकंपा नियुक्ति को लेकर आरोप : भाजपा नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि '' सरकार ने दिवंगत पंचायत शिक्षक की विधवाओं को नियुक्त करने का वादा किया था. लेकिन पिछले 15 दिनों से राजधानी में धरना दे रही है. दिवंगत पंचायत शिक्षकों का परिवार राजधानी में धरना करने पर मजबूर है. सरकार के पास बड़ी रकम खर्च करके चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज को खरीदने के पैसे है. लेकिन दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिवार वालों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए पैसे नही है.''
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण और दिवंगत पंचायत विधवाओं के मुद्दों को लेकर भाजपा के नेताओं ने अपनी बात रखी .जिसमें प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, संदीप शर्मा, केदार गुप्ता, दीपक म्हस्के और अमित चिमनानी शामिल हुए.raipur latest news