ETV Bharat / state

सादे तरीके से मनाई गई मां छिन्नमस्तिका की जयंती, DGP संजय कुंडू ने चिंतपूर्णी पहुंचकर लिया जायजा - Mother Chinnamastika Jayanti celebrated in a simple way

मां छिन्नमस्तिका जयंती कोरोना कर्फ्यू के चलते माता चिंतपूर्णी के दरबार में सादे तरीके से मनाई गई. मंदिर के पुजारी सभा ने माता की जयंती के मौके पर विधिवत पूजा-अर्चना की और हवन का भी आयोजन किया. इसी बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने चिंतपूर्णी में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

birth-anniversary-of-mata-chinnamastika
सादे तरीके से मनाई गई मां छिन्नमस्तिका की जयंती
author img

By

Published : May 27, 2021, 12:29 PM IST

चिंतपूर्णी/ऊना: माता चिंतपूर्णी के दरबार में आज मां छिन्नमस्तिका जयंती कोरोना कर्फ्यू के चलते सादे तरीके से मनाई गई. कार्यक्रम के लिए माता के दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग-बिरंगे फूलों की सजावट से दरबार की शोभा देखते ही बन रही है. हालांकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट कोविड-19 के चलते पहले ही बंद कर दिए गए हैं. इसके चलते केवल प्रतिदिन होने वाली पूजा अर्चना ही की जा रही है.

सादे तरीके से मनाई गई मां छिन्नमस्तिका की जयंती

हवन कर मां छिन्नमस्तिका की जयंती मनाई गई

मंदिर के पुजारी सभा ने माता की जयंती के मौके पर विधिवत पूजा-अर्चना की और हवन का भी आयोजन किया. मां छिन्नमस्तिका की जयंती बेहद सादे तरीके से मंदिर परिसर में मनाई गई. इसी बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने भी चिंतपूर्णी में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में बुधवार को माता श्री छिन्नमस्तिका की जयंती सादे समारोह के रूप में मनाई गई. माता के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया. हालंकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट बंद होने के चलते मंदिर में बिल्कुल भी भीड़ नहीं देखी गई.

माता के भक्तों को मां की जयंती की बधाई

मंदिर के पुजारी वर्ग बारीदार सभा के अध्यक्ष रविंद्र छिंदा ने देश-विदेश में बसे माता के भक्तों को मां की जयंती की बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर माता से प्रार्थना की है कि सभी भक्तों का स्वास्थ्य ठीक रहे, सभी के कारोबार में वृद्धि हो. वैश्विक महामारी कोविड-19 से समस्त मानव जाति जल्द सुरक्षित हो. उन्होंने मां के चरणों में विनती की है कि आपके दर्शन के लिए तरस रहे करोड़ों भक्त जल्द आप के दरबार में पहुंचे. वहीं पुजारी संदीप कालिया ने कहा कि पुजारी वर्ग द्वारा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और हवन यज्ञ कर वैश्विक महामारी कोरोना के जल्द समाप्त होने की मन्नत मांगी गई.

सीढ़ियों पर ही नतमस्तक हुए डीजीपी कुंडू

इस दौरान जिला ऊना के दौरे पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने जहां चिंतपूर्णी में व्यवस्थाएं जांची तो वहीं मंदिर के कपाट बंद होने के चलते डीजीपी संजय कुंडू भी नियमों का पालन करते हुए सीढ़ियों पर ही नतमस्तक हुए. कुंडू ने आमजन से केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को लेकर तय किए गए नियमों का पालन करने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें: कोरोना से मिले जख्मों पर मरहम, अनाथ बच्चों को पांच लाख व विधवाओं के नाम दो लाख की एफडी करेगी सरकार

चिंतपूर्णी/ऊना: माता चिंतपूर्णी के दरबार में आज मां छिन्नमस्तिका जयंती कोरोना कर्फ्यू के चलते सादे तरीके से मनाई गई. कार्यक्रम के लिए माता के दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग-बिरंगे फूलों की सजावट से दरबार की शोभा देखते ही बन रही है. हालांकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट कोविड-19 के चलते पहले ही बंद कर दिए गए हैं. इसके चलते केवल प्रतिदिन होने वाली पूजा अर्चना ही की जा रही है.

सादे तरीके से मनाई गई मां छिन्नमस्तिका की जयंती

हवन कर मां छिन्नमस्तिका की जयंती मनाई गई

मंदिर के पुजारी सभा ने माता की जयंती के मौके पर विधिवत पूजा-अर्चना की और हवन का भी आयोजन किया. मां छिन्नमस्तिका की जयंती बेहद सादे तरीके से मंदिर परिसर में मनाई गई. इसी बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने भी चिंतपूर्णी में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में बुधवार को माता श्री छिन्नमस्तिका की जयंती सादे समारोह के रूप में मनाई गई. माता के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया. हालंकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट बंद होने के चलते मंदिर में बिल्कुल भी भीड़ नहीं देखी गई.

माता के भक्तों को मां की जयंती की बधाई

मंदिर के पुजारी वर्ग बारीदार सभा के अध्यक्ष रविंद्र छिंदा ने देश-विदेश में बसे माता के भक्तों को मां की जयंती की बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर माता से प्रार्थना की है कि सभी भक्तों का स्वास्थ्य ठीक रहे, सभी के कारोबार में वृद्धि हो. वैश्विक महामारी कोविड-19 से समस्त मानव जाति जल्द सुरक्षित हो. उन्होंने मां के चरणों में विनती की है कि आपके दर्शन के लिए तरस रहे करोड़ों भक्त जल्द आप के दरबार में पहुंचे. वहीं पुजारी संदीप कालिया ने कहा कि पुजारी वर्ग द्वारा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और हवन यज्ञ कर वैश्विक महामारी कोरोना के जल्द समाप्त होने की मन्नत मांगी गई.

सीढ़ियों पर ही नतमस्तक हुए डीजीपी कुंडू

इस दौरान जिला ऊना के दौरे पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने जहां चिंतपूर्णी में व्यवस्थाएं जांची तो वहीं मंदिर के कपाट बंद होने के चलते डीजीपी संजय कुंडू भी नियमों का पालन करते हुए सीढ़ियों पर ही नतमस्तक हुए. कुंडू ने आमजन से केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को लेकर तय किए गए नियमों का पालन करने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें: कोरोना से मिले जख्मों पर मरहम, अनाथ बच्चों को पांच लाख व विधवाओं के नाम दो लाख की एफडी करेगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.