बिलासपुर : बैगा आदिवासियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अवनीश शरण ने पारंपरिक हुड़का हुड़की लोक नृत्य कर मतदान करने की अपील की. इस दौरान आदिवासियों को मतदान के लिए स्थानीय भाषा में शपथ दिलाई गई. स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य बिलासपुर जिला प्रशासन ने रखा है.
वनांचल में स्वीप कार्यक्रम : शहरों में ही नहीं बल्कि जिले के अलग-अलग विधानसभा के अंतर्गत सूदूर वनांचलों में भी इस कार्यक्रम में लोगों को बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को कोटा ब्लॉक के वनांचल गांव बहेरामुड़ा में बैगा जनजाति ने पारंपरिक लोकनृत्य हुड़का-हुड़की के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया.
मांदर की थाप पर नृत्य ने मोहा मन : मांदर की थाप पर सधे कदमों के नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने स्थानीय बोली में ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई. इस अवसर पर बैगा वोटर्स का सम्मान किया गया. इस दौरान मतदान दिवस 17 नवंबर को सभी से मतदान करने की अपील की.
32 पंचायतों के 43 गांवों के बैगा आदिवासियों ने ली शपथ : जिले में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत रोजाना ही अलग अलग क्षेत्रों में मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 32 पंचायतों के 43 गांवों से बैगा आदिवासियों में विशेष पिछड़ी जनजाति के लगभग 1500 महिला-पुरूष शामिल हुए थे. इस दौरान कॉलेज मैदान को पूरी तरह से जनजातीय परिवेश में सजाया गया था. यह नृत्य बैगा जनजाति त्यौहार, जन्म उत्सव और फसलों के मौसम में किया जाता है. पारंपरिक रीति रिवाजों से बांस की टोपी और महुए की हार से कलेक्टर और अन्य अतिथियों का स्वागत किया.इस दौरान कलेक्टर ने खुद मांदर भी बजाया.