आज से CM भूपेश बघेल की ताबड़तोड़ बैठकें
रायपुर में सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) आने वाले 15 दिन बैठक करके अलग-अलग विभागों के मंत्री और अधिकारियों से सीधी बात करेंगे. आज 26 जून से इसकी शुरुआत होगी. इससे पहले 25 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं की समीक्षा की. इस बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और अबूझमाड़ में दिए जा रहे पट्टों की प्रगति की समीक्षा की गई.
पीएम मोदी करेंगे अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. कोरोना काल की वजह से इस बैठक को वर्चुअल किया जाएगा. बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहने वाले हैं. उस बैठक में पीएम के सामने अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया जाएगा.
आज से किसान आंदोलन पकड़ेगा जोर
महामारी की रफ्तार कम पड़ते ही 26 जून से किसान आंदोलन फिर से जोर पकड़ेगा. ट्रैक्टर रैली दिल्ली बॉर्डर पर हो सकता है. तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को सात माह होने जा रहे हैं. एमपी में तहसील से लेकर ब्लॉक स्तर तक किसान कृषि कानून को वापस लेने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. किसानों का विरोध-प्रदर्शन 2024 तक जारी रहेगा.
आज डीए को लेकर बैठक
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनकी कई डिमांड इस बार सरकार पूरी कर सकती है. आज 26 जून को होने वाली बैठक में 10 बड़े मुद्दों पर बातचीत होगी. महंगाई भत्ते (Dearness allowance news in Hindi) के अलावा दूसरी कई डिमांड भी बैठक में रखी जाएंगी.
झारखंड में शुरू होगा 38 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन
आज शाम 4 बजे झारखंड का तीसरा वीकेंड लॉकडाउन शुरू होगा. 28 जून की सुबह 6 बजे तक तमाम दुकानें बंद रहेंगी. 27 जून रविवार को एक तरह से सुबह से शाम तक तमाम दुकानें बंद रहेंगी.
धरती की तरफ बढ़ रहा एस्टेरॉयड
नासा ने इस सप्ताह के अंत तक एक बड़े एस्टेरॉयड को पृथ्वी के निकटतम दूरी से गुजरने के संकेत दिए हैं. उन्होंने बताया कि यह क्षुद्रग्रह एक यात्री विमान के आकार का रहेगा, जिसका नाम 2021 LV2 रखा गया है. धरती की तरफ बढ़ रहा हवाई जहाज जितना बड़ा एस्टेरॉयड है, उससे 26 जून को खतरा है.
ग्रीष्मकालीन स्कूलों में बरसात की छुट्टियां शुरू
हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में शनिवार से बरसात की छुट्टियां शुरू होंगी. राज्य मंत्रिमंडल की बीते दिनों हुई बैठक में ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 26 जून से 25 जुलाई तक अवकाश देने का फैसला लिया गया है. अवकाश के दौरान भी विद्यार्थी पढ़ाई को जारी रखने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से रोजाना विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भेजी जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन
26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है. इसे सबसे पहली बार 1987 में मनाया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे और इससे होने वाले कुप्रभाव के प्रति जागरूक करना है.
भारतीय नौसेना में रिक्त पदों के लिये आवेदन का अंतिम दिन
भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों को लिए खुशखबरी है. इसके लिए भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
अर्जुन कपूर का जन्मदिन आज
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का आज 36वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के इस खास अवसर पर उनके परिवार और फैंस ने खास बधाई दी है. अभिनेता ने फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड में कदम रखा था.