विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
22 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र को लेकर विधानसभा में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत संबोधित करेंगे. पीसी में विधानसभा अध्यक्ष सत्र से संबंधित जानकारी देंगे.
राज्यपाल अनुसुइया उइके का कांकेर दौरे का दूसरा दिन
आज राज्यपाल अनुसुइया उइके के कांकेर दौरे का दूसरा दिन है. सुबह 11 बजे अंतागढ़ विकासखण्ड के टेमरूपानी गांव में आदिवासी समाज के देव जतरा में शामिल होंगी. शाम 4 बजे अंतागढ़ से रायपुर के लिए रवाना होंगी.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के नेता
आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बड़ी बैठक लेंगे. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और पवन साय शामिल होंगे. बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों, राज्य के जनजाति मामलों सहित अन्य विषयों पर चर्चा हो सकती है.
बिलासा महोत्सव का दूसरा दिन आज
बिलासपुर में बिलासा महोत्सव का आज दूसरा दिन है. शाम 7 बजे बिलासा लोककला महोत्सव पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में आयोजित होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह होंगी.
आज से बिलासपुर में प्रवासी पक्षी महोत्सव
बिलासपुर में पहली बार प्रवासी पक्षी महोत्सव का आयोजन आज होगा. ग्रामीण क्षेत्र बेलमुंडी में आयोजन होगा. बेलमुंडी गांव प्रवासी पक्षियों का चिन्हांकित स्पॉट है.
रायपुर में डॉग शो का आयोजन आज
रायपुर के साइंस कॉलेज स्टेडियम में आज डॉग शो होने जा रहा है. प्रदेश के साथ ही पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश, ओडिशा और झारखंड के श्वान प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
पूर्व सीएम अजीत जोगी के किरदार के लिए ऑडिशन आज से
अजीत जोगी का किरदार निभाने वाले कलाकार की तलाश की जा रही है. इसके लिए 21 और 22 फरवरी को रायपुर में ऑडिशन है. छत्तीसगढ़ के पहले सीएम और जनता कांग्रेस के दिवंगत नेता अजीत जोगी पर बायोपिक बन रही है.
यात्रियों को आज मिलेगी नई ट्रेनों की सौगात
रेलवे धीरे-धीरे यात्रियों की मांग के अनुसार नए ट्रेनों को शुरू कर रहा है. इसी क्रम में रीवा-इतवारी-रीवा और जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर के बीच त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल का आज उद्घाटन 16.30 बजे रेलमंत्री के हाथों होगा.
रेत खदान बंद कराने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
धमतरी के करेली बड़ी रेत खदान के विरोध में गांव के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां बेखौफ होकर रेत खनन का खेल खेला जा रहा है. करेली बड़ी के सभी ग्रामीण गांव में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. हड़ताल आज भी जारी रहेगी. बता दें ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर कलेक्टर को घेर दिया था.
प्रियंका गांधी का प्रयागराज दौरा आज
प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने कई महापंचायतों में हिस्सा लिया था. आज फिर प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का दौरे पर आ रही हैं. आज निषाद समुदाय से मुलाकात करेंगी.