कोंडागांव में आज से टोटल लॉकडाउन
कोंडागांव में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. जिले में 20 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इसके साथ ही बस्तर संभाग के 7 में से 6 जिले लॉकडाउन में शामिल हो गए हैं. लॉकडाउन की अवधि में जिले की सीमाएं सील रहेंगी.
दंतेवाड़ा जिले में टोटल लॉकडाउन का तीसरा दिन
दंतेवाड़ा जिले में टोटल लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. बीजापुर में लॉकडाउन का चौथा और बस्तर में पांचवां दिन है. इसके अलावा बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, बलरामपुर, सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में लॉकडाउन जारी है. इसके साथ ही प्रदेश के कुल 23 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है.
पीएम मोदी आज टीका उत्पादकों के साथ करेंगे बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 की स्थिति पर एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे. जिसमें कोरोना महामारी से निपटने के लिए तमाम उपायों पर मंथन होगा. सोमवार को बीते 24 घंटों में सर्वाधिक रिकॉर्ड 2.74 लाख नए कोरोना मरीज मिले और करीब 1,619 लोगों की जान चली गई है.
दिल्ली दंगों के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट कर सकता है सुनवाई
दिल्ली दंगों के मामले में ताहिर हुसैन के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई कर सकता है.
मनसुख हिरेन मर्डर केस में एनआईए कर सकती है एक अन्य गिरफ्तारी
एनआईए मनसुख हिरेन मर्डर केस की जांच में जुटी हुई है. एंटीलिया केस और मनसुख हत्याकांड की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने सोमवार को मनसुख के ठाणे स्थित घर का दौरा कर उनके परिजनों से मुलाकात की. माना जा रहा है कि पुलिस के हाथ कुछ क्लू लगे हैं, इसके आधार पर अन्य गिरफ्तारी हो सकती है.
महाराष्ट्र में कोरोना लॉकडाउन को लेकर आज समीक्षा बैठक
महाराष्ट्र में कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान विभिन्न शहरों के हालातों की समीक्षा की जाएगी. उसके अनुसार फैसला लिया जाएगा.
पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर सकती है सीबीआई
महाराष्ट्र उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, सीबीआई महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ आरोपों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकती है.
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे
सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना को लेकर आज समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम ने 21 अप्रैल को रामनवमी मनाने के दौरान भी सतर्कता बरतने की अपील की है. साथ ही नए दिशा-निर्देश भी इस दिन के लिए जारी हो सकते हैं.
चैत्र नवरात्र का आठवां दिन आज, भगवती महागौरी की करें पूजा
शक्ति की उपासना के पर्व चैत्र नवरात्रि का समापन परंपरानुसार अष्टमी-नवमी पूजन के साथ होगा. आज नवरात्र का आठवां दिन है. नवरात्र के आठवें दिन भगवती महागौरी की पूजा की जाती है. माता महागौरी की पूजा से सभी पाप और विघ्नों का नाश हो जाता है.
आईपीएल T-20 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगा मुकाबला
आईपीएल 2021 का 13वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस आईपीएल के अपने चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. दोनों टीम ने अब तक दो-दो मुकाबले जीते हैं. ऐसे में दोनों जीत की अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे.