बीजापुर जिले में आज लॉकडाउन का दूसरा दिन
बीजापुर जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का तीसरा दिन है. वहीं दुर्ग और रायपुर में भी लॉकडाउन जारी है. इसी क्रम में अब प्रदेश के कुल 22 जिलों को पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक में आज शामिल होंगे टीएस सिंहदेव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज देश के अधिकतम COVID 19 मामलों वाले राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल होंगे.
पं बंगाल: छह जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर मतदान आज
बंगाल में आज पांचवें चरण का चुनाव होना है. इस चरण में उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के 6 जिलों की 45 सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों पर 342 उम्मीदवार मैदान में हैं. बंगाल की कुल 295 विधानसभा सीटों में से 135 सीटों पर चुनाव हो चुका है. पांचवें चरण के बाद यह आंकड़ा 180 तक पहुंच जाएगा.
झारखंड में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सीएम हेमंत सोरेन करेंगे सर्वदलीय बैठक
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शाम 6:30 बजे ऑनलाइन सर्वदलीय बैठक करेंगे. कोरोना के हालात पर राज्य सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
बिहार में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर आज बुलाई गई है सर्वदलीय बैठक
बिहार में बढ़ते कोविड-19 के केसेज को देखते हुए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में बिहार में संक्रमण की मौजूदा स्थिति समेत आगे इस पर काबू पाने के लिए क्या इंतजाम किए जाएं, इस पर चर्चा होगी.
लालू यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. 16 अप्रैल को लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित हो गई थी.
चंडीगढ़ में आज से दो दिनों तक रहेगा साप्ताहिक लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते असर के बीच अब देश के अलग-अलग हिस्सों में वीकेंड लॉकडाउन लग रहा है. इस लिस्ट में चंडीगढ़ का नाम भी जुड़ गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने भी आज शनिवार और कल रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.
एक्टर विक्रम आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन
जाने-माने एक्टर विक्रम आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. विक्रम का जन्म 17 अप्रैल 1966 को हुआ था. विक्रम ने अपनी दमदार एक्टिंग से अपने फैंस के दिल में जगह बनाई. उन्होंने साउथ इंडस्ट्रीज में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं.
चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन आज स्कंदमाता की पूजा
आज नवरात्र का पांचवां दिन है. चैत्र नवरात्रि के 5वें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. नवरात्रि में स्कंदमाता की पूजा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. मां स्कंदमाता की पूजा से ज्ञात और अज्ञात शत्रुओं का भय दूर होता है.
आईपीएल T-20 में आज मुंबई और हैदराबाद की टीम का होगा आमना-सामना
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आज शनिवार को इंडियन प्रीमयर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) की मजबूत टीम के खिलाफ भिड़ेगी. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेइंग-XI के साथ उतरने का प्रयास करेगी, ताकि लगातार दो हार के बाद जीत का खाता खोल सके.