PM मोदी का 70वां जन्मदिन आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा सेवा सप्ताह कार्यक्रम चला रही है. भाजपा 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह चलाएगी, जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन
संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामा होने के आसार हैं. कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार पर हमला बोल सकती है.
आज राज्यसभा में बयान देंगे राजनाथ सिंह
भारत-चीन सीमा मुद्दे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में अपना बयान देंगे. इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में चीन से तनाव पर रक्षामंत्री के बयान पर कई विपक्षी दलों ने जानकारियां मांगी थीं.
बुधवार को मिले 3 हजार 189 नए कोरोना संक्रमित मरीज
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 3 हजार 189 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा 1 हजार 647 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 23 लोगों की मौत हुई है.
राजस्थान NSUI मनाएगी PM मोदी का जन्मदिन
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राजस्थान एनएसयूआई ने भी मनाने का फैसला लिया है. हालांकि एनएसयूआई के कार्यकर्ता बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा उठाएंगे. बता दें कि पीएम के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्रेंड कर रहा है.
आज CM गहलोत सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर बैठक करेंगे
आज सीएम अशोक गहलोत सरकारी नौकरियों में भर्तियों को लेकर बैठक करेंगे. बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसमें सभी विभागों के खाली पदों की समीक्षा की जाएगी. बैठक सीएमआर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
चंबल नदी हादसे में रेस्क्यू ऑपेरेशन जारी
बुधवार को राजस्थान के कोटा के गोठड़ा कला गांव के नजदीक चंबल नदी में एक नाव पलट गई. इस हादसे में 13 लोगों के डूबने की पुष्टि की गई है. अब तक 11 लोगों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है. 2 लोग अभी भी मिसिंग हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
सेवा सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा की ओर से शुरू किए गए सेवा सप्ताह कार्यक्रम को जेपी नड्डा आज संबोधित करेंगे. देशभर में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक भाजपा सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
दिल्ली HC में हेट स्पीच को लेकर हो सकती है आज सुनवाई
दिल्ली दंगों में नेताओं की हेट स्पीच को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर विभिन्न याचिकाओं पर आज सुनवाई हो सकती है.
मुंगेली जिले में आज से 23 सितंबर तक कंपलीट लॉकडाउन
मुंगेली में17 सितंबर से 23 सितंबर के बीच कंपलीट लॉकडाउन रहेगा. कलेक्टर के निर्देश पर फैसला लिया गया है. कोरोना संक्रमण में आई तेजी के बाद ये निर्णय लिया गया है. सभी नगरीय निकायों में लॉकडाउन रहेगा.