कोरोना के बिगड़ते हालात पर छत्तीसगढ़ सरकार आज करेगी सर्वदलीय बैठक
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना की रोकथाम और सुझाव के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में सत्ता सरकार और विपक्ष समेत सभी दल के लोग शामिल होंगे. राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत राजनीतिक दल और समाज के प्रमुख लोगों से चर्चा करेंगे. यह सर्वदलीय बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी.
![cm, bhupesh baghel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11407147_vikas-10.jpg)
बस्तर में आज से लगेगा टोटल लॉकडाउन
छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में हालात बिगड़ रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसी क्रम में आज से बस्तर जिले में भी टोटल लॉकडाउन लग जाएगा. अब प्रदेश के कुल 21 जिलों को पूरी तर लॉक कर दिया गया है.
![total lockdown in bastar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11407147_vikas-8.jpg)
झारखंड में आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा सरहुल
प्रकृति पर्व सरहुल आज पूरे राज्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. ये आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है. इस बार कोरोना महामारी को लेकर पूरे राज्य में विशेष आयोजन और जुलूस पर रोक लगाई गई है.
![न्यूज टुडे , News Today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11407147_vikas-5.jpg)
नवरात्र का आज तीसरा दिन, मां चंद्रघंटा की होगी पूजा
आज चैत्र तृतीया यानी चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा की तीसरी शक्ति मां चंद्रघंटा की उपासना की जा रही है. नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा के मंत्र का जप किया जाए, तो सभी परेशानियों के साथ ही साधक को शुक्र ग्रह से संबंधित परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है.
![Day of worship of Maa Chandraghanta](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11407147_vikas-4.jpg)
दीप सिंधु की जमानत याचिका पर आज आ सकता है फैसला
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला परिसर में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार एक्टर-वर्कर दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर दिल्ली की एक अदालत 15 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी. दीप सिद्धू को 9 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.
![Deep Sindhu bail plea may be decided today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11407147_vikas-3.jpg)
SC में आज होगी महिलाओं को जज बनाए जाने वाली याचिका पर सुनवाई
महिला अधिवक्ताओं की एसोसिएशन की एक अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इस अर्जी में काफी संख्या में मौजूद मेधावी महिला वकीलों को हाईकोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने पर विचार करने का अनुरोध किया गया है. प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ सुप्रीम कोर्ट वुमन लॉयर्स एसोसिएशन की इस अर्जी पर सुनवाई करेगी.
![supreem court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11407147_vikas-7.jpg)
सोशल मीडिया को रेगुलेट करने की याचिका पर हो सकती है सुनवाई
फेसबुक, गूगल जैसी कंपनियों को रेगुलेट करने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
![न्यूज टुडे , News Today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11407147_vikas-9.jpg)
यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों में वोटिंग आज
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान होगा. इस चरण में कुल 18 जिलों में वोटिंग होगी. कुल 779 पदों के लिए 11,442 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.
![UP Panchayat Election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11407147_vikas-6.jpg)
आज अपना जन्मदिन मनाएंगी अभिनेत्री मंदिरा बेदी
अभिनेत्री मंदिरा बेदी आज अपना जन्मदिन मनाएंगी. मंदिरा उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे के लिए भी लंबे समय तक काम किया है. मंदिरा बेदी एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक शानदार टीवी प्रेजेंटर भी हैं.
![mandira bedi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11407147_vikas-2.jpg)
आईपीएल T-20 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा मुकाबला
आईपीएल 2021 का सातवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली ने जहां जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत की थी. वहीं राजस्थान को उसके पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. आज आईपीएल 2021 का सातवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.
![ipl 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11407147_vikas-1.jpg)