आज देशभर में मनाया जा रहा है दीपोत्सव
आज दीवाली का पर्व पूरे देशभर में मनाया जा रहा है. भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है. इस बार महालक्ष्मी और गणेश की पूजा के साथ ही सरस्वती मां की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5:28 बजे से 7:24 बजे तक रहेगा. दिवाली के दिन महालक्ष्मी की पूजा करने के शुभ समय की अवधि 1 घंटे 56 मिनट की होगी. दिवाली के अगले दिन 15 नवंबर यानी रविवार की सुबह 6:30 से 8:45 बजे तक और 12:39 मिनट से 2:13 मिनट तक महालक्ष्मी की पूजा की जा सकती है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है.
पीएम मोदी आज जैसलमेर में जवानों के साथ मना सकते हैं दिवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी भारतीय जवानों के साथ दिवाली का पर्व मनाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी आज राजस्थान के जैसलमेर में जवानों के साथ दीवाली का त्यौहार मनाएंगे
प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन आज
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का आज जन्मदिन है. पंडित नेहरू बच्चों के बीच 'चाचा नेहरू' के नाम से जाने जाते थे. उनका बच्चों के प्रति विशेष लगाव को देखकर आज 'बाल दिवस' भी मनाया जाता है. देश उनके योगदान को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित नेहरू के जन्मदिन और बाल दिवस की बधाई दी है. आज दिनभर देशभर में इस मौके पर कई और आयोजन भी होने हैं.
आज उदयपुर को मिल सकती है स्मार्ट बसों की सौगात
कोरोनाकाल में उदयपुर शहर के लिए बड़ी खबर आई है. आज उदयपुरवासियों को स्मार्ट सिटी बसों की सौगात मिल सकती है. पांच जनरल, एक एक्सप्रेस और एक टूरिस्ट सर्किट रूट पर 26 स्मार्ट सिटी बसें चलाने की तैयारी हो चुकी.
आज दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और हो सकती है खराब
भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता वर्तमान में बहुत खराब है. विभाग की माने तो दिवाली के दिन यानी आज और खराब होने की संभावना है.
आज से 3 दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक
धनतेरस और दीपावली के दौरान आज से लेकर तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक से जुड़े जरूरी काम काज नहीं हो सकेंगे.
हटिया-एलटीटी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन आज से
त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 08225/08226 हटिया-एलटीटी-हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से किया जाएगा. रेलवे ने इसकी जानकारी दी है.
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से दाखिले की प्रक्रिया बंद
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से सभी कोर्स से संबंधी दाखिले की प्रक्रिया को बंद कर दिया है. जानकारी डीयू की वेबसाइट पर दी गई है.
आज देश के निचले इलाकों में भारी बारिश की संभावाना
आज और कल पूरे कश्मीर घाटी में मध्यम वर्षा और हिमपात की अशंका है. जबकि कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश के भी आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग IMD का अनुमान है कि अभी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.