- हाथरस केस : आज जांच रिपोर्ट सौंप सकती है SIT
SIT अपनी रिपोर्ट आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप सकती है. गृह सचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में डीआईजी चन्द्र प्रकाश और एसपी पूनम ने केस की जांच की है. SIT ने पिछले हफ्ते जांच शुरू की थी और सात दिनों में रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी.
![big news of 7th october](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9078485_hath.jpg)
- सरकार ने की 3 सदस्यों की नियुक्ति, आज RBI की बैठक
रिजर्व बैंक ने 28 सितंबर को एमपीसी की समिति में स्वतंत्र सदस्यों की नियुक्ति में देरी के कारण बैठक को आगे टाल दिया था. सरकार की तरफ से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में तीन सदस्यों की नियुक्ति के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक की आज बैठक होगी. तीन जाने-माने अर्थशास्त्रियों आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे को एमपीसी का सदस्य नियुक्त किया गया है.
![big news of 7th october](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9078485_rbi-news.jpg)
- बिहार चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की बैठक आज
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की आज एक अहम बैठक होगी. इसमें चुनाव कराने में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा हो सकती है.
![big news of 7th october](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9078485_nirvachan.jpg)
- शहीद जवान धीरेंद्र त्रिपाठी का अंतिम संस्कार
पुलवामा हमले में सतना के शहीद जवान धीरेंद्र त्रिपाठी का आज 12 बजे तक राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.
![big news of 7th october](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9078485_shahid.jpg)
- धान खरीदी के मुद्दे पर बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन
किसानों की धान खरीदी और बकाया बोनस देने की मांग को लेकर बीजेपी आज छत्तीसगढ़ में ब्लॉक स्तरीय विरोध-प्रदर्शन करेगी. दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक प्रदेशभर में प्रदर्शन होंगे.
![big news of 7th october](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9078485_bjp.jpg)
- हाथरस केस: छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज करेगी धरना-प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर में धरना-प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से राजभवन तक पदयात्रा निकाली जाएगी. पार्टी के कई बड़े नेता इस प्रदर्शन शामिल होंगे. प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
![big news of 7th october](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9078485_congress.jpg)
- खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. केंद्र सरकार के लाए गए नए कृषि कानून को लेकर वे चर्चा करेंगे. उन्होंने इस कानून को किसान विरोधी बताया है.
![big news of 7th october](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9078485_amarjit.jpg)
- शोक सभा में शामिल हो सकते हैं सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के पति और सेवानिवृत्त आईजी रविन्द्र भेड़िया का आकस्मिक निधन हो गया था. आज अनिला भेड़िया उनकी शोक सभा में शामिल होगीं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शोक सभा में शामिल हो सकते हैं.
![big news of 7th october](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9078485_pic.jpg)
- स्पा खोलने की इजाजत देने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
स्पा खोलने की इजाजत देने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. याचिका दिल्ली के स्पा संचालकों ने दायर की है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि कोरोना संकट के दौरान जो बंदिशें लगाई गईं. इससे उनका व्यवसाय ठप हो गया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय स्पा खोलने की अनुमति नहीं दे रहा है.
![big news of 7th october](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9078485_delhihiiggh.jpg)
- IPL 2020: केकेआर V/S सीएसके
आईपीएल 2020 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. सीएसके ने पिछले मुकाबले में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं केकेआर को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था.
![big news of 7th october](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9078485_ipl.jpg)