नागपंचमी आज
नामपंचमी का पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. ग्रामीण अंचलों में महिलाएं नाग देवता की पूजा करेंगी, जबकि युवा खेल मैदानों में अपना दमखम सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए दिखाएंगे.
यूपी के सीएम योगी आज जाएंगे अयोध्या
सीएम योगी आज अयोध्या जाएंगे, जहां वे साधु-संतों से मुलाकात करेंगे. वह अधिकारियों के साथ राम जन्मभूमि स्थल का भी जायजा लेंगे.
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल करेंगे अस्पताल का उद्घाटन
शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे बुराड़ी में नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन. यहां 450 बेड पर शुरू होगा कोरोना का इलाज.
दिल्ली कांग्रेस की प्रेसवार्ता
दिल्ली कांग्रेस आज विभिन्न मुद्दों पर प्रेसवार्ता के जरिए अपनी बात रखेगी.
महासमुंद में लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में आज से लॉकडाउन घोषित किया गया है. इससे पहले पुलिस ने कल यहां फ्लैग मार्च किया था. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन
आगर मालवा में कलेक्टर अवधेश शर्मा ने फैसला लिया है कि प्रतिदिन शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक और आगामी शनिवार और रविवार को पूरे समय टोटल लॉकडाउन रखा जाएगा. सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में इसका पालन करवाने के आदेश दिए गए हैं. दमोह, कटनी, होशंगाबाद, देवास, सिंगरौली, शाजापुर समेत कई जिलों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया गया है.
राजस्थान में लॉकडाउन
अलवर जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है. बाजार के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है. इसके अलावा शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बाजार को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
पश्चिम बंगाल में आज टोटल लॉकडाउन
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में 23, 25 और 29 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और निजी कार्यालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सरकारी एवं निजी परिवहन के साथ-साथ आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.
उत्तराखंड में CM की बैठक
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सचिवालय में कोविड 19 और डेंगू को लेकर बैठक करेंगे. साथ ही कोरोना की स्थिति का जायजा लेंगे. बता दें कि उत्तराखंड में अब तक 5 हजार 717 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें से 62 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अभी भी 2,176 एक्टिव केस हैं.
ओडिशा CM परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे.