छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा तीज
देश समेत छत्तीसगढ़ में महिलाएं आज हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं. अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए महिलाएं तीज का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं माता गौरी की पूजा-अर्चना करती हैं. भूपेश सरकार ने त्योहार को देखते हुए महिलाओं को आने-जाने की छूट भी दी है.
स्वर्गीय वामनराव लाखे की पुण्यतिथि
आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वामनराव लाखे की पुण्यतिथि है. CM भूपेश बघेल उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. स्वतंत्रता संग्राम और सहकारिता के क्षेत्र में लाखे का बड़ा योगदान रहा है, जिसके लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है.
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मुंबई में आज से 20 फीसदी की जगह 10 फीसदी पानी की कटौती
मुंबई के प्यास बुझाने वाले जलाशयों में पानी की उपलब्धता में हुई वृद्धि के कारण अब पानी की कटौती को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है. यह नियम आज से लागू है.
नए कृषि अध्यादेशों के विरोध में आज मंडियों में हड़ताल
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के हाल ही में लाए गए नए कृषि अध्यादेशों के विरोध में आज हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ की मंडियों में हड़ताल रहेगी. इससे लाखों का कारोबाह प्रभावित होगा.
रॉयल चैलेंजर्स की टीम आज पहुंचेगी दुबई
IPL 2020 के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स की टीम आज दुबई पहुंचेगी. इस बार कोरोना के चलते बहुत से नियमों का पालन करना होगा. IPL को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों में खेल की दुनिया कोरोना के कारण बेहद प्रभावित रही है.
यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ यूपी में आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य में चल चल रही यूरिया की कालाबाजारी और किल्लत के खिलाफ आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी. उत्तरप्रदेश में यूरिया काफी बड़ा मुद्दा बन चुका है. जरूरत के मुताबिक किसानों को यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
राजस्थान विधानसभा सत्र की दूसरी बैठक आज
राजस्थान विधानसभा सत्र की दूसरी बैठक आज होने वाली है. इस बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा होगी. कार्य सलाहकार समिति की बैठक के बाद इसके संकेत मिले हैं. सदन में लंबित पड़े कई महत्वपूर्ण विधेयक भी आज पारित होंगे.
विधायक हत्याकांड में प्रभुनाथ सिंह होंगे बरी या बरकरार रहेगी सजा, आज होगा फैसला
बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद प्रभुनाथ सिंह, उनके भाई दीनानाथ सिंह और रितेश सिंह की किस्मत का फैसला आज होगा. मशरख विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में सजायाफ्ता तीनों दोषियों की अपील याचिका पर फैसला सुनाने के लिए हाइकोर्ट ने आज की तारीख तय की है.
उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की आज 14वीं पुण्यतिथि
मशहूर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की आज 14वीं पुण्यतिथि है. उन्होंने क्लासिकल मौसिकी में शहनाई को सम्मानजनक स्थान दिलाया. बिस्मिल्लाह खां खान को साल 2001 में भारत के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा गया. दूरदर्शन और आकाशवाणी की सिग्नेचर ट्यून में भी बिस्मिल्लाह खां की शहनाई की आवाज है. 21 अगस्त 2006 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.