रायपुर: निगम मंडल की तीसरी लिस्ट फाइनल हो सकती है. निगम-मंडलों में नियुक्ति पर चर्चा के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में मैराथन बैठक हुई. इस बैठक में सभी शेष निगम- मंडल आयोगों के पदों पर नियुक्तियां को फाइनल किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ में लंबे समय से कांग्रेस के पदाधिकारियों को इस लिस्ट का इंतजार है. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और चुनिंदा वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है पार्टी ऐसे नेताओं को जिम्मेदारी देगी, जो 2023 के विधानसभा चुनाव में मजबूती से काम कर सकें.
हाल ही में सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से लौटे हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि निगम मंडल की लिस्ट जल्द अनाउंस हो सकती है. इससे पहले नवंबर के आखिरी हफ्ते में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ में मैराथन बैठक की थी. इस मीटिंग में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष, चरणदास महंत और सरकार के मंत्री मौजूद थे.
पढ़ें: बीजेपी का मिशन 2023: पहले दिन सख्त नजर आईं नई प्रभारी पुरंदेश्वर, आज भी होगा मंथन
2023 को ध्यान में रखते हुए होंगी नियुक्तियां !
कहा जा रहा है कि इस बैठक के दौरान ही लगभग सभी नाम फाइनल कर दिए गए थे. इस साल के अंत तक लिस्ट फाइनल कर ऐलान करने की बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कर चुके हैं. एक दिसंबर को हुई बैठक के बाद मोहन मरकाम ने एक और मीटिंग की बात कही थी, जो आज होनी है. उन्होंने कहा था 2023 के विधानसभा को देखते हुए संगठन में ऐसे कार्यकर्ताओं और नेताओं को जगह दी जा रही है. जो 2023 के चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी के लिए मजबूती से काम कर सकें, सरकार के काम-काज को जनता तक पहुंचा सकें.