ETV Bharat / state

BIG BREAKING: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान 22 से 25 तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 6:39 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 8:11 PM IST

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-today-big-news
बड़ी खबर

20:10 October 21

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान 22 से 25 तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान 22 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ में शासकीय प्रवास पर हर्ष चौहान रहेंगे. 22 अक्टूबर को दिल्ली से वायु मार्ग द्वारा वे शाम 7.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. 23 अक्टूबर को रायपुर स्थित राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय का दौरा कर, अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे. वे 24 अक्टूबर को कंचन गंगा कॉलोनी आमानाका रायपुर स्थित शबरी कन्या आश्रम का भ्रमण करेंगे और अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे. 25 अक्टूबर को वे रायपुर से वायु मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए सुबह 8.55 बजे रवाना होंगे.

18:55 October 21

पेशी के लिए रायपुर जिला कोर्ट आया हत्या का आरोपी फरार

रायपुर जिला कोर्ट में पेशी पर आया हत्या का आरोपी अनुपम झा फरार फरार हो गया. अनुपम को पुलिस पेशी के लिए कोर्ट लाई थी. इसी दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया. कोर्ट के आसपास के इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर दी. सिविल लाइन थाना क्षेत्र का यह मामला है. 

18:17 October 21

मैनपाट करमहा में फंसा मंत्री अमरजीत भगत का वाहन, आधा घंटा तक रुका रहा काफिला

सरगुजा के मैनपाट स्थित करमहा में मंत्री अमरजीत भगत का काफिला गुरुवार को फंस गया. मंत्री अमरजीत भगत क्षेत्र के दौरे पर गये थे. मंत्री का वाहन बगैर पुलिया के नाले में फंस गया था. करीब आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन निकाला जा सका. इस दौरान मंत्री व उनके साथ रहे सभी लोग परेशान होते रहे. बता दें कि मंत्री हमेशा इस क्षेत्र के दौरे पर जाते हैं, लेकिन अब तक यहां न सड़क बन पाई है और न ही यहां पुलिया ही है. आज मंत्री खुद ही इस पुलिया में फंस गए.

17:49 October 21

धमतरी में बाइकसवार राहगीर गिरी सूखे पेड़ की टहनी, मौत

धमतरी में सूखे पेड़ की शाखा एक राहगीर पर जा गिरी. इस कारण राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना भखारा थाना क्षेत्र की है. वहीं घटना में बाइक सवार दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसा भखारा से गुजरने के दौरान भखारा मेन रोड स्थित बिजली ऑफिस के सामने हुआ. घायल को कुरूद उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. 

17:06 October 21

बाल की चोटी रखने पर स्कूल में विवाद, बीजेपी युवा मोर्चा ने किया हंगामा

भानुप्रतापपुर के सेंट जोसेफ स्कूल में बाल की चोटी रखने पर विवाद हो गया. युवक ने स्कूल में अपने परिजन और बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों के साथ मिलकर हंगामा किया. बताया जाता है कि छात्र ने बाल की चोटी रखी थी. स्कूल प्रबंधन द्वारा चोटी की टिप्पणी पर आक्रोश व्याप्त है. बहरहाल एसडीएम ने मामले को शांत करा दिया है.

13:14 October 21

धमतरी: युवक को प्रताड़ित करने के आरोप में ASI सस्पेंड

धमतरी: अर्जुनी थाना के ASI दुलाल नाथ सस्पेंड

युवक को प्रताड़ित करने का आरोप

परेशान युवक ने खाया था जहर

अस्पताल में चल रहा है इलाज

मामले में समझौता के लिए युवक जितेंद्र साहू से मांग रहे थे रिश्वत

अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम बोडरा का मामला

SP ने किया सस्पेंड

13:08 October 21

बिलासपुर: सिम्स मेडिकल कॉलेज के चौथे माले से कूदी महिला, बच गई जान

बिलासपुर: सिम्स मेडिकल कॉलेज के चौथे माले से महिला कूदी. महिला की इस घटना में जान बच गई. महिला का इलाज यही सिम्स अस्पताल में ही चल रहा है. महिला की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट है. महिला का सिटी स्कैन और MRI कराया जा रहा है. महिला के कूदने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. महिला के पति कृष्ण कुमार पहले से ही सिम्स में भर्ती है. पति के अटेंडर के रूप में महिला लता कश्यप पति के साथ रह रही थी. महिला जांजगीर जिले के किरारी गांव की रहने वाली है. पति को हार्ट की समस्या के चलते सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

12:46 October 21

शाहरुख और अनन्या पांडे के घर पहुंची NCB टीम

अनन्या पांडे के मुंबई स्थित घर पहुंचकर एनसीबी ने तलाशी ली, पूछताछ के लिए बुलाया. शाहरुख खान के घर मन्नत भी पहुंची NCB टीम.

12:21 October 21

कर्नाटक: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे

12:00 October 21

नक्सलगढ़ के 35 गांवों में 100% वैक्सीनेशन

दंतेवाड़ा: जिले 35 गांव में 100% वैक्सीनेशन पर गांवों को सम्मानित किया गया. 

10:32 October 21

दुर्ग: RTO उड़नदस्ता की टीम पर ट्रांसपोर्टर ने किया हमला

दुर्ग: RTO उड़नदस्ता की टीम पर ट्रांसपोर्टर ने हमले की कोशिश की. उड़नदस्ता की टीम ने ट्रांसपोर्टर के एक ट्रक पर लाखों का टैक्स बकाया जमा नहीं करने पर ट्रक को जब्त किया था. जब्त ट्रक को RTO कार्यालय ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रांसपोर्टर ने उड़नदस्ता के सिपाही के साथ धक्का मुक्की की और जबरदस्ती ट्रक को लेकर चल गया. पुलिस ने ट्रांसपोर्टर संदीप कंडा व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दुर्ग सिटी कोतवाली थाने का मामला है. 

10:05 October 21

भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचा

09:27 October 21

Cruise Ship Drug Raid: जेल में बंद बेटे आर्यन से मिलने पहुंचे शाहरुख

अभिनेता शाहरुख खान क्रूज शिप ड्रग रेड मामले में जेल में बंद अपने बेटे आर्यन से मिलने मुंबई की आर्थर रोड जेल पहुंचे।

09:23 October 21

LAC पर किसी भी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार: CDS

07:54 October 21

नारायणपुर: कोचवाही धान संग्रहण केंद्र में धान की बोरियों में मिलाया जा रहा रेत

नारायणपुर: धान में मिलाया जा रहा रेत

कोचवाही धान संग्रहण केंद्र में धान की बोरियों में मिलाई जा रही रेत

धान की बोरियों में रेत भरकर बढ़ाया जा रहा वजन

हजारों क्विंटल धान खुले में पड़े होने के कारण बारिश से भीग कर हुआ खराब

रेत भरकर भरपाई करने की कोशिश

06:25 October 21

BIG BREAKING:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम (Police Commemoration Day Parade Program) और कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में शामिल होंगे.  सुबह 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक चौथी वाहनी सशस्त्र बल परिसर माना कैंप में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम न्यू सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित कलेक्टर कान्फ्रेंस में शामिल होंगे. 

20:10 October 21

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान 22 से 25 तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान 22 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ में शासकीय प्रवास पर हर्ष चौहान रहेंगे. 22 अक्टूबर को दिल्ली से वायु मार्ग द्वारा वे शाम 7.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. 23 अक्टूबर को रायपुर स्थित राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय का दौरा कर, अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे. वे 24 अक्टूबर को कंचन गंगा कॉलोनी आमानाका रायपुर स्थित शबरी कन्या आश्रम का भ्रमण करेंगे और अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे. 25 अक्टूबर को वे रायपुर से वायु मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए सुबह 8.55 बजे रवाना होंगे.

18:55 October 21

पेशी के लिए रायपुर जिला कोर्ट आया हत्या का आरोपी फरार

रायपुर जिला कोर्ट में पेशी पर आया हत्या का आरोपी अनुपम झा फरार फरार हो गया. अनुपम को पुलिस पेशी के लिए कोर्ट लाई थी. इसी दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया. कोर्ट के आसपास के इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर दी. सिविल लाइन थाना क्षेत्र का यह मामला है. 

18:17 October 21

मैनपाट करमहा में फंसा मंत्री अमरजीत भगत का वाहन, आधा घंटा तक रुका रहा काफिला

सरगुजा के मैनपाट स्थित करमहा में मंत्री अमरजीत भगत का काफिला गुरुवार को फंस गया. मंत्री अमरजीत भगत क्षेत्र के दौरे पर गये थे. मंत्री का वाहन बगैर पुलिया के नाले में फंस गया था. करीब आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन निकाला जा सका. इस दौरान मंत्री व उनके साथ रहे सभी लोग परेशान होते रहे. बता दें कि मंत्री हमेशा इस क्षेत्र के दौरे पर जाते हैं, लेकिन अब तक यहां न सड़क बन पाई है और न ही यहां पुलिया ही है. आज मंत्री खुद ही इस पुलिया में फंस गए.

17:49 October 21

धमतरी में बाइकसवार राहगीर गिरी सूखे पेड़ की टहनी, मौत

धमतरी में सूखे पेड़ की शाखा एक राहगीर पर जा गिरी. इस कारण राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना भखारा थाना क्षेत्र की है. वहीं घटना में बाइक सवार दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसा भखारा से गुजरने के दौरान भखारा मेन रोड स्थित बिजली ऑफिस के सामने हुआ. घायल को कुरूद उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. 

17:06 October 21

बाल की चोटी रखने पर स्कूल में विवाद, बीजेपी युवा मोर्चा ने किया हंगामा

भानुप्रतापपुर के सेंट जोसेफ स्कूल में बाल की चोटी रखने पर विवाद हो गया. युवक ने स्कूल में अपने परिजन और बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों के साथ मिलकर हंगामा किया. बताया जाता है कि छात्र ने बाल की चोटी रखी थी. स्कूल प्रबंधन द्वारा चोटी की टिप्पणी पर आक्रोश व्याप्त है. बहरहाल एसडीएम ने मामले को शांत करा दिया है.

13:14 October 21

धमतरी: युवक को प्रताड़ित करने के आरोप में ASI सस्पेंड

धमतरी: अर्जुनी थाना के ASI दुलाल नाथ सस्पेंड

युवक को प्रताड़ित करने का आरोप

परेशान युवक ने खाया था जहर

अस्पताल में चल रहा है इलाज

मामले में समझौता के लिए युवक जितेंद्र साहू से मांग रहे थे रिश्वत

अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम बोडरा का मामला

SP ने किया सस्पेंड

13:08 October 21

बिलासपुर: सिम्स मेडिकल कॉलेज के चौथे माले से कूदी महिला, बच गई जान

बिलासपुर: सिम्स मेडिकल कॉलेज के चौथे माले से महिला कूदी. महिला की इस घटना में जान बच गई. महिला का इलाज यही सिम्स अस्पताल में ही चल रहा है. महिला की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट है. महिला का सिटी स्कैन और MRI कराया जा रहा है. महिला के कूदने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. महिला के पति कृष्ण कुमार पहले से ही सिम्स में भर्ती है. पति के अटेंडर के रूप में महिला लता कश्यप पति के साथ रह रही थी. महिला जांजगीर जिले के किरारी गांव की रहने वाली है. पति को हार्ट की समस्या के चलते सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

12:46 October 21

शाहरुख और अनन्या पांडे के घर पहुंची NCB टीम

अनन्या पांडे के मुंबई स्थित घर पहुंचकर एनसीबी ने तलाशी ली, पूछताछ के लिए बुलाया. शाहरुख खान के घर मन्नत भी पहुंची NCB टीम.

12:21 October 21

कर्नाटक: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे

12:00 October 21

नक्सलगढ़ के 35 गांवों में 100% वैक्सीनेशन

दंतेवाड़ा: जिले 35 गांव में 100% वैक्सीनेशन पर गांवों को सम्मानित किया गया. 

10:32 October 21

दुर्ग: RTO उड़नदस्ता की टीम पर ट्रांसपोर्टर ने किया हमला

दुर्ग: RTO उड़नदस्ता की टीम पर ट्रांसपोर्टर ने हमले की कोशिश की. उड़नदस्ता की टीम ने ट्रांसपोर्टर के एक ट्रक पर लाखों का टैक्स बकाया जमा नहीं करने पर ट्रक को जब्त किया था. जब्त ट्रक को RTO कार्यालय ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रांसपोर्टर ने उड़नदस्ता के सिपाही के साथ धक्का मुक्की की और जबरदस्ती ट्रक को लेकर चल गया. पुलिस ने ट्रांसपोर्टर संदीप कंडा व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दुर्ग सिटी कोतवाली थाने का मामला है. 

10:05 October 21

भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचा

09:27 October 21

Cruise Ship Drug Raid: जेल में बंद बेटे आर्यन से मिलने पहुंचे शाहरुख

अभिनेता शाहरुख खान क्रूज शिप ड्रग रेड मामले में जेल में बंद अपने बेटे आर्यन से मिलने मुंबई की आर्थर रोड जेल पहुंचे।

09:23 October 21

LAC पर किसी भी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार: CDS

07:54 October 21

नारायणपुर: कोचवाही धान संग्रहण केंद्र में धान की बोरियों में मिलाया जा रहा रेत

नारायणपुर: धान में मिलाया जा रहा रेत

कोचवाही धान संग्रहण केंद्र में धान की बोरियों में मिलाई जा रही रेत

धान की बोरियों में रेत भरकर बढ़ाया जा रहा वजन

हजारों क्विंटल धान खुले में पड़े होने के कारण बारिश से भीग कर हुआ खराब

रेत भरकर भरपाई करने की कोशिश

06:25 October 21

BIG BREAKING:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम (Police Commemoration Day Parade Program) और कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में शामिल होंगे.  सुबह 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक चौथी वाहनी सशस्त्र बल परिसर माना कैंप में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम न्यू सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित कलेक्टर कान्फ्रेंस में शामिल होंगे. 

Last Updated : Oct 21, 2021, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.