रायपुर: शहर के अमलीडीह हैप्पी होम्स में दिनदहाड़े लाखों की चोरी हुई है. वेटनरी डॉक्टर और दुर्ग वेटनरी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद्र रामटेके के घर को डॉक्टर ने निशाना बनाया है. कुल 6 लाख नगद और 10 लाख के जेवर लेकर चोर फरार हो गए हैं. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर भी चोर फरार हो गए हैं. दोपहर में वीआईपी रोड स्थित एनर्जी पार्क घूमने गया था पूरा परिवार. इस वक्त चोरों ने घर को निशाना बनाया. पूरी घटना राजेंद्र नगर थाना इलाके की है.
BIG BREAKING : रायपुर के अमलीडीह में लाखों की चोरी, डॉक्टर के घर को चोरों ने बनाया निशाना - छत्तीसगढ़ की खबरें
21:07 November 21
रायपुर के अमलीडीह में लाखों की चोरी, डॉक्टर के घर को चोरों ने बनाया निशाना
20:39 November 21
जांजगीर चांपा में कांग्रेस की गुटबाजी उजागर
जांजगीर चांपा में कांग्रेस की गुटबाजी उजागर हुई है. यहां सक्ती क्षेत्र में भूपेश बघेल के समर्थकों ने विशाल शक्ति प्रदर्शन किया है. हजारों की संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए हैं. राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया है. राजा धर्मेंद्र सिंह ने डॉ चरणदास महंत के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कार्यक्रम को असफल कराने के प्रयास का आरोप लगाया है.
20:05 November 21
कोरबा में मर्डर केस में फंसाने की धमकी देकर सब इंस्पेक्टर मांग रहा था 4 लाख की रिश्वत, हुई कार्रवाई
कोरबा में 2 साल पुराने हत्या के केस में सब इंस्पेक्टर आरएल डहरिया शिक्षिका से 4 लाख रुपये के रिश्वत की मांग कर रहा था. नहीं तो उसे फंसाने की धमकी दे रहा था. इस केस में एसपी भोजराम पटेल ने आरोपी पर कार्रवाई की और उसे लाइन अटैच कर दिया है.
19:28 November 21
रायपुर में सरेआम नाबालिग और महिला को तलवार से मारने की कोशिश
रायपुर में नाबालिग और महिला को मारने के लिए एक नशेड़ी तलवार लेकर घूमता रहा. उसने घर पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की है. आरोपी ने महिला को तलवार लेकर गुरुद्धारे में मारने के लिए भी दौड़ाया. यह पूरी घटना 19 नवंबर की है पुलिस ने मामूली धाराओं केस दर्ज कर आरोपी को उसी रात छोड़ दिया. 2 साल पहले यह आरोपी स्मैक और चरस की तस्करी में गिरफ्तार हुआ था. वह जमानत पर बाहर आया था. उसके बाद उसने इस तरह की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं
18:20 November 21
दिल्ली से वापस लौटे महापौर एजाज ढेबर, स्वच्छता अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी
दिल्ली से वापस लौटे महापौर एजाज ढेबर का रायपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ है. स्वच्छता रैंकिंग में छत्तीसगढ़ और रायपुर को शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मान मिलने पर उन्होंने खुशी जताई है. महापौर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रायपुर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में देश में चौथा स्थान मिला है. इस मौके पर महापौर एजाज ढेबर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
17:34 November 21
गरियाबंद में सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला तेंदुआ
गरियाबंद में सड़क किनारे घायल अवस्था में तेंदुआ मिला है. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. वन्य प्राणी विशेषज्ञ और संरक्षक वन्य प्राणी राजेश पांडे मौके पर पहुंचे हैं. सड़क किनारे तेंदुए के आने से इलाके में दहशत है. बिन्नीबहरा इलाके में ग्रामीण का मार्ग से आना-जाना बंद हो गया है.
17:02 November 21
श्रीलंका में क्रिकेट की पिच पर बड़ा हादसा, युवा खिलाड़ी सोलोजानो चोटिल
श्रीलंका के गॉल में क्रिकेट की पिच पर बड़ा हादसा हो गया. यहां वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ी जेरेमी सोलोजानो बुरी तरह चोटिल हो गए. हादसे के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी हैरविवार को ही सोलोजानो ने अपना डेब्यू किया था. यह हादसा श्रीलंकाई पारी के 24वें ओवर के दौरान हुआ. इस ओवर में रोस्टन गेंदबाजी कर रहे थे और दिमुथ करुणारत्ने बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं सोलोजानो शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर करुणारत्ने ने तेज दनदनाता शॉट मारा जो इस युवा खिलाड़ी के हेलमेट की ग्रिल पर लगा. इस शॉट में हेलमेट में बॉल लगते ही जेरेमी सोलोजानो बुरी तरह जमीन पर गिर पड़े.
16:41 November 21
दंतेवाड़ा के इंद्रावती नदी में हादसा, 1 शख्स की डूबने से मौत
दंतेवाड़ा के इंद्रावती नदी के मुचनार में फिर हादसा हुआ है. यहां पिकनिक मनाने गए केंद्रीय विद्यालय स्टाफ के एक शख्स की डूबने से मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति को बचाया गया
15:38 November 21
राज्यपाल अनुसुइया उईके का गरियाबंद दौरा रद्द
राज्यपाल अनुसुइया उईके का गरियाबंद दौरा रद्द हो गया है
15:35 November 21
रायगढ़ के सारंगढ़ को सीएम बघेल की बड़ी सौगात
रायगढ़ के सारगंढ़ को सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी सौगात दी है. करीब 9 करोड़ से अधिक के 81 विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन किया गया है. सीएम ने यह सौगात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी है. इस दौरान सारंगढ़ के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे.
15:11 November 21
भाठागांव बस टर्मिनल में बस वालों से अवैध वसूली पर विरोध प्रदर्शन
रायपुर के भाठागांव बस टर्मिनल में बस वालों से अवैध वसूली के मामले ने तूल पकड़ लिया है. रायपुर नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष विरोध करने बस स्टैंड पहुंचे हैं. बिना टेंडर ही वसूला जा रहा है बसों से किराया. नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष अपने समर्थकों के साथ विरोध करने पहुंचे हैं. यातायात महासंघ के अनवर अली पर रकम वसूली का आरोप लगा है.
13:58 November 21
कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष पहुंचे जांजगीर, किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिजनों के लिए मांगा 50 लाख का मुआवजा
कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा जांजगीर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर रहे हैं. साथ ही वे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के जांजगीर चांपा जिले के 4 विधानसभा में दौरे की जानकारी दे रहे हैं. 23 और 24 नवंबर मोहन मरकाम यहां पद यात्रा करने वाले हैं. शर्मा ने कृषि कानून की वापसी को किसानों को जीत बताया. साथ ही कृषि कानून के विरोध में आंदोलन के दौरान मृत किसानों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की भी मांग की है.
13:20 November 21
भाजपा कार्यकर्ता ने खुद पेट्रोल छिड़ककर लगाई थी आग, प्रेम संबंध के मामले में युवती को बदनामी से बचाने को दोस्त पर मढ़ा था आरोप
भाजपा कार्यकर्ता ने खुद पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई थी. मामला अवैध संबंध से जुड़ा था. युवती को बदनामी से बचाने के लिए अपने दोस्त पर ही आरोप मढ़ दिया था. 17 नवंबर की रात भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक राय 30 प्रतिशत जल गए थे. उस दौरान अपने साथी तूफान पर जलाने का आरोप भाजपा कार्यकर्ता ने लगाया था. यह खुलासा जांच में हुआ है. मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.
10:26 November 21
राज्यपाल अनसुईया उइके का गरियाबंद दौरा आज
राज्यपाल अनसुईया उइके आज गरियाबंद के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे महिला समूहों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. जबकि महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी देंगी. पद्मश्री फुलबासन बाई के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल महिलाओं के बीच रहेंगी.
08:59 November 21
BIG BREAKING : रायपुर के अमलीडीह में लाखों की चोरी, डॉक्टर के घर को चोरों ने बनाया निशाना
बीजापुर के चेरपाल में रोजगार सहायक का भ्रष्टाचार चरम पर है. रोजगार सहायक ने सेवानिवृत्त कर्मियों से लेकर शिक्षा कर्मियों तक को मनरेगा मजदूर बना डाला है. इतना ही नहीं रोजगार सहायक ने खुद के नाम से भी मनरेगा में मजदूरी की राशि निकाल ली है.
21:07 November 21
रायपुर के अमलीडीह में लाखों की चोरी, डॉक्टर के घर को चोरों ने बनाया निशाना
रायपुर: शहर के अमलीडीह हैप्पी होम्स में दिनदहाड़े लाखों की चोरी हुई है. वेटनरी डॉक्टर और दुर्ग वेटनरी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद्र रामटेके के घर को डॉक्टर ने निशाना बनाया है. कुल 6 लाख नगद और 10 लाख के जेवर लेकर चोर फरार हो गए हैं. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर भी चोर फरार हो गए हैं. दोपहर में वीआईपी रोड स्थित एनर्जी पार्क घूमने गया था पूरा परिवार. इस वक्त चोरों ने घर को निशाना बनाया. पूरी घटना राजेंद्र नगर थाना इलाके की है.
20:39 November 21
जांजगीर चांपा में कांग्रेस की गुटबाजी उजागर
जांजगीर चांपा में कांग्रेस की गुटबाजी उजागर हुई है. यहां सक्ती क्षेत्र में भूपेश बघेल के समर्थकों ने विशाल शक्ति प्रदर्शन किया है. हजारों की संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए हैं. राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया है. राजा धर्मेंद्र सिंह ने डॉ चरणदास महंत के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कार्यक्रम को असफल कराने के प्रयास का आरोप लगाया है.
20:05 November 21
कोरबा में मर्डर केस में फंसाने की धमकी देकर सब इंस्पेक्टर मांग रहा था 4 लाख की रिश्वत, हुई कार्रवाई
कोरबा में 2 साल पुराने हत्या के केस में सब इंस्पेक्टर आरएल डहरिया शिक्षिका से 4 लाख रुपये के रिश्वत की मांग कर रहा था. नहीं तो उसे फंसाने की धमकी दे रहा था. इस केस में एसपी भोजराम पटेल ने आरोपी पर कार्रवाई की और उसे लाइन अटैच कर दिया है.
19:28 November 21
रायपुर में सरेआम नाबालिग और महिला को तलवार से मारने की कोशिश
रायपुर में नाबालिग और महिला को मारने के लिए एक नशेड़ी तलवार लेकर घूमता रहा. उसने घर पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की है. आरोपी ने महिला को तलवार लेकर गुरुद्धारे में मारने के लिए भी दौड़ाया. यह पूरी घटना 19 नवंबर की है पुलिस ने मामूली धाराओं केस दर्ज कर आरोपी को उसी रात छोड़ दिया. 2 साल पहले यह आरोपी स्मैक और चरस की तस्करी में गिरफ्तार हुआ था. वह जमानत पर बाहर आया था. उसके बाद उसने इस तरह की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं
18:20 November 21
दिल्ली से वापस लौटे महापौर एजाज ढेबर, स्वच्छता अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी
दिल्ली से वापस लौटे महापौर एजाज ढेबर का रायपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ है. स्वच्छता रैंकिंग में छत्तीसगढ़ और रायपुर को शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मान मिलने पर उन्होंने खुशी जताई है. महापौर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रायपुर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में देश में चौथा स्थान मिला है. इस मौके पर महापौर एजाज ढेबर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
17:34 November 21
गरियाबंद में सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला तेंदुआ
गरियाबंद में सड़क किनारे घायल अवस्था में तेंदुआ मिला है. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. वन्य प्राणी विशेषज्ञ और संरक्षक वन्य प्राणी राजेश पांडे मौके पर पहुंचे हैं. सड़क किनारे तेंदुए के आने से इलाके में दहशत है. बिन्नीबहरा इलाके में ग्रामीण का मार्ग से आना-जाना बंद हो गया है.
17:02 November 21
श्रीलंका में क्रिकेट की पिच पर बड़ा हादसा, युवा खिलाड़ी सोलोजानो चोटिल
श्रीलंका के गॉल में क्रिकेट की पिच पर बड़ा हादसा हो गया. यहां वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ी जेरेमी सोलोजानो बुरी तरह चोटिल हो गए. हादसे के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी हैरविवार को ही सोलोजानो ने अपना डेब्यू किया था. यह हादसा श्रीलंकाई पारी के 24वें ओवर के दौरान हुआ. इस ओवर में रोस्टन गेंदबाजी कर रहे थे और दिमुथ करुणारत्ने बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं सोलोजानो शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर करुणारत्ने ने तेज दनदनाता शॉट मारा जो इस युवा खिलाड़ी के हेलमेट की ग्रिल पर लगा. इस शॉट में हेलमेट में बॉल लगते ही जेरेमी सोलोजानो बुरी तरह जमीन पर गिर पड़े.
16:41 November 21
दंतेवाड़ा के इंद्रावती नदी में हादसा, 1 शख्स की डूबने से मौत
दंतेवाड़ा के इंद्रावती नदी के मुचनार में फिर हादसा हुआ है. यहां पिकनिक मनाने गए केंद्रीय विद्यालय स्टाफ के एक शख्स की डूबने से मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति को बचाया गया
15:38 November 21
राज्यपाल अनुसुइया उईके का गरियाबंद दौरा रद्द
राज्यपाल अनुसुइया उईके का गरियाबंद दौरा रद्द हो गया है
15:35 November 21
रायगढ़ के सारंगढ़ को सीएम बघेल की बड़ी सौगात
रायगढ़ के सारगंढ़ को सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी सौगात दी है. करीब 9 करोड़ से अधिक के 81 विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन किया गया है. सीएम ने यह सौगात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी है. इस दौरान सारंगढ़ के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे.
15:11 November 21
भाठागांव बस टर्मिनल में बस वालों से अवैध वसूली पर विरोध प्रदर्शन
रायपुर के भाठागांव बस टर्मिनल में बस वालों से अवैध वसूली के मामले ने तूल पकड़ लिया है. रायपुर नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष विरोध करने बस स्टैंड पहुंचे हैं. बिना टेंडर ही वसूला जा रहा है बसों से किराया. नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष अपने समर्थकों के साथ विरोध करने पहुंचे हैं. यातायात महासंघ के अनवर अली पर रकम वसूली का आरोप लगा है.
13:58 November 21
कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष पहुंचे जांजगीर, किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिजनों के लिए मांगा 50 लाख का मुआवजा
कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा जांजगीर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर रहे हैं. साथ ही वे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के जांजगीर चांपा जिले के 4 विधानसभा में दौरे की जानकारी दे रहे हैं. 23 और 24 नवंबर मोहन मरकाम यहां पद यात्रा करने वाले हैं. शर्मा ने कृषि कानून की वापसी को किसानों को जीत बताया. साथ ही कृषि कानून के विरोध में आंदोलन के दौरान मृत किसानों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की भी मांग की है.
13:20 November 21
भाजपा कार्यकर्ता ने खुद पेट्रोल छिड़ककर लगाई थी आग, प्रेम संबंध के मामले में युवती को बदनामी से बचाने को दोस्त पर मढ़ा था आरोप
भाजपा कार्यकर्ता ने खुद पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई थी. मामला अवैध संबंध से जुड़ा था. युवती को बदनामी से बचाने के लिए अपने दोस्त पर ही आरोप मढ़ दिया था. 17 नवंबर की रात भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक राय 30 प्रतिशत जल गए थे. उस दौरान अपने साथी तूफान पर जलाने का आरोप भाजपा कार्यकर्ता ने लगाया था. यह खुलासा जांच में हुआ है. मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.
10:26 November 21
राज्यपाल अनसुईया उइके का गरियाबंद दौरा आज
राज्यपाल अनसुईया उइके आज गरियाबंद के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे महिला समूहों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. जबकि महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी देंगी. पद्मश्री फुलबासन बाई के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल महिलाओं के बीच रहेंगी.
08:59 November 21
BIG BREAKING : रायपुर के अमलीडीह में लाखों की चोरी, डॉक्टर के घर को चोरों ने बनाया निशाना
बीजापुर के चेरपाल में रोजगार सहायक का भ्रष्टाचार चरम पर है. रोजगार सहायक ने सेवानिवृत्त कर्मियों से लेकर शिक्षा कर्मियों तक को मनरेगा मजदूर बना डाला है. इतना ही नहीं रोजगार सहायक ने खुद के नाम से भी मनरेगा में मजदूरी की राशि निकाल ली है.