रायपुर: चंद्रशेखर आजाद का आज 89वां शहादत दिवस है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी महानायक चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर सादर नमन किया है.
-
स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी महानायक श्री चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर हम सब सादर नमन करते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनके द्वारा देशप्रेम और साहस की लिखी गयी नयी परिभाषा एवं ब्रिटिश सरकार के सामने कभी घुटने न टेकने का संकल्प हजारों युवाओं के लिए आज एक प्रेरणा है।#ChandrashekharAzad pic.twitter.com/uQ93JmGQMA
">स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी महानायक श्री चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर हम सब सादर नमन करते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 27, 2020
उनके द्वारा देशप्रेम और साहस की लिखी गयी नयी परिभाषा एवं ब्रिटिश सरकार के सामने कभी घुटने न टेकने का संकल्प हजारों युवाओं के लिए आज एक प्रेरणा है।#ChandrashekharAzad pic.twitter.com/uQ93JmGQMAस्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी महानायक श्री चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर हम सब सादर नमन करते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 27, 2020
उनके द्वारा देशप्रेम और साहस की लिखी गयी नयी परिभाषा एवं ब्रिटिश सरकार के सामने कभी घुटने न टेकने का संकल्प हजारों युवाओं के लिए आज एक प्रेरणा है।#ChandrashekharAzad pic.twitter.com/uQ93JmGQMA
पढ़ें- भूपेश का बहीखाता: ऑटोमोबाइल सेक्टर को बजट से है ये उम्मीदें
मुख्यमंत्री ने कहा है कि 'उनके द्वारा देशप्रेम और साहस की लिखी गयी नयी परिभाषा एवं ब्रिटिश सरकार के सामने कभी घुटने न टेकने का संकल्प हजारों युवाओं के लिए आज एक प्रेरणा है.'
बेखौफ आजाद विश्व में विख्यात
23 जुलाई 1906 को चन्द्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा में हुआ था. इनकी मृत्यु 27 फरवरी 1931 को इलाहबाद के अल्फ्रेड पार्क में हुई थी, जिसे अब चन्द्रशेखर आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है. उनके बचपन का नाम चन्द्रशेखर सीताराम तिवारी था. आजाद अपने बेखौफ अंदाज और अंग्रजों के हाथों कभी भी जीवित गिरफ्तार न होने की अपनी प्रतिज्ञा पर अडिग रहने के लिए पूरे विश्व में विख्यात है.