रायपुर: महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के ग्राम स्वराज (Gram Swaraj) के सपने को साकार करने की दिशा में भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) प्रयास कर रही है. या फिर यूं कहा जाए की चुनावी रणनीति के तहत पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ साधने की कोशिश भूपेश सरकार के द्वारा की जा रही है. वहीं, आज पंचायत राज सम्मेलन (Panchayat Raj Conference) का आयोजन भी कुछ इसी ओर इशारा कर रहा है. दरअसल, इस सम्मेलन के माध्यम से जहां एक ओर भूपेश बघेल ने पंचायतों को कई बड़े अधिकार दिए. तो साथ ही कई सौगातें भी दी. जिसका फायदा आने वाले समय में कांग्रेस (Congress) को मिल सकता है.
सम्मेलन में नये छत्तीसगढ़ के निर्माण पर मंथन
रायपुर (Raipur) के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम (Indoor Stadium at Budha Talab)में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में त्रिस्तरीय पंचायती राज के पंच से लेकर सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्षगण भाग लिए. सम्मेलन में नये छत्तीसगढ़ के निर्माण में पंचायतों और पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर मंथन किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश ने सरपंचों के मानदेय को बढ़ा दिया है. इसे दो हजार से बढ़ाकर चार हजार रुपये कर दिया है.साथ ही सरपंचों के लिए जल्द ही नए एचओआर को लागू करने की बात कही है. सरपंचों को 50 लाख तक कि स्वीकृति का भी अधिकार दिया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की.
यह भी पढ़ें: पंचायती राज सम्मेलन में सीएम बघेल की बड़ी सौगात, सरपंचों का बढ़ाया मानदेय
टी.एस. सिंहदेव ने की बघेल सरकार की तारीफ
वहीं, कार्यक्रम के दौरान पंचायत मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस में कई पदाधिकारी आज सरपंच से लेकर जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य से लेकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर काबिज हैं. पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से पंचायतों को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है. कोरोना के समय पंचायत के प्रतिनिधियों ने जिस प्रकार अपना योगदान दिया तहे दिल से उनका आभार व्यक्त करता हूं, अनजाने स्थिति में सभी व्यवस्था को दुरुस्त कर पंचायत प्रतिनिधियों ने अपना दायित्व निभाया. वह बधाई के पात्र हैं. वित्त आयोग की राशि पंचायतों के बीच वापस सरकार उपलब्ध कराए. इस हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग मंत्री सिंह देव ने मंच से की.इस दौरान सिंहदेव ने पेसा एक्ट सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो कहा, वह किया है. केंद्र सरकार पंचायतों के राशि में जो पैसे वापस ले रही है उसे वापस मांगने का प्रयास करने यह सरकार काम कर रही है.
रावण का घमंड नहीं रहा तो मोदी का कहां रहेगा : सीएम
वहीं, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ सिर्फ काम करने में विश्वास नहीं रखता है. और लोगों को लाभ पहुंचाने में विश्वास रखता है. आज लाभ दिलाकर सरकार लगातार विकास की राह में अग्रसर हो रही है. राहुल गांधी के किसानों से वायदे, धान की कीमत में इजाफा को हर स्थिति में पूर्ण किया जा रहा है. आज 2500 से ज्यादा धान का कीमत किसानों को मिल रही है जो धीरे धीरे 2800 रुपये तक पहुंच जाएगी. जिसकी घोषणा कर दी गई है.मुख्यमंत्री बघेल ने कहा की भाजपा ने जनता के अधिकारों को छीनने का कार्य किया है, जबकि कांग्रेस ने अधिकार देने का पहल हमेशा किया है. डीजल और पेट्रोल के दामों पर बघेल ने कहा की यूपीए की सरकार के समय जो मूल्य था वह मूल्य 5 राज्यों के चुनाव के बाद जरूर हो जायेगा.
इस अवसर पर पंचायत राज सम्मेलन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.