रायपुर: आज छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ये बैठक चल रही है. सोमवार को कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया था कि बैठक में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के नए ड्राफ्ट को मंजूरी मिलेगी. इस बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा भी की जा रही है, साथ ही वैक्सीनेशन पर भी चर्चा हो रही है.
सोमवार को भी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हुई थी महत्वपूर्ण बैठक
सोमवार को भी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक संपन्न हुई. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, सभी जिला अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए संगठन की भूमिका, किसानों की समस्याओं, सरकार की योजनाओं के प्रचार समेत वैक्सीनेशन पर चर्चा हुई. इसकी जानकारी कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी.
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस की वर्चुअल मीटिंग, कैबिनेट बैठक के पहले विधायकों से ली गई राय
कांग्रेस विधायकों से ली गई राय
मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक के पहले आज सभी कांग्रेस के विधायकों से राय ली गई है. मंत्री चौबे ने कहा कि 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. इस दिन राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किस्त किसानों को दी जाएगी. कांग्रेस नेताओं को कोरोना काल में लोगों की मदद करने का निर्देश भी दिया गया है.
'विपक्ष का इतना कमजोर होना दुर्भाग्य की बात'
महासमुंद में अधिकारी के धरने पर बीजेपी के सरकार को घेरने के मुद्दे पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने पलटवार किया है. मंत्री चौबे ने कहा बीजेपी मुद्दाविहीन 2 विभागीय कर्मचारी के मतभेद को मुद्दा बना रही है. विपक्ष का इतना कमजोर होना दुर्भाग्य की बात है.
CG TEEKA एप के जरिए बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे लोग
ब्लैक फंगस की दवाई मार्केट से गायब होने पर रविंद्र चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं. जल्द ही स्थिति ठीक हो जाएगी. हाईकोर्ट के 18 साल से ऊपर वालों के वैक्सीनेशन पर टिप्पणी को लेकर रविंद्र चौबे ने कहा कि हम तो पहले से ही बचे हुए इंजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं. शपथ पत्र राज्य सरकार पेश करेगी.