ETV Bharat / state

CM Bhupesh Baghel: भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को लिखा पत्र, पीएम से 11 बिंदुओं पर चर्चा की रखी मांग

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को सीएम भूपेश बघेल ने पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए सीएम ने अपनी मांगे लिखकर भेजी है. कुछ दिनों पहले संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी भाजपा के 14 विधायकों को चिट्ठी लिखी थी.

CM Bhupesh Baghel
सीएम बघेल ने नारायण चंदेल को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 8:26 AM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को पत्र लिखा है. पत्र में पहले सीएम ने भाजपा विधायक दल को शुभकामनाएं दी हैं. इसके बाद लिखा कि पिछले साढ़े चार सालों में प्रधानमंत्री से मिलने की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कभी कोशिश नहीं की. विधानसभा चुनाव को देखकर भाजपा को अब राज्य के नागरिकों के हितों की याद आ गई. इस पहल से काफी खुशी हो रही है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्र में 11 बिंदु लिखकर कहा कि "उम्मीद है कि भाजपा जीएसटी क्षतिपूर्ति, नगरनार स्टील प्लांट और जनगणना जैसी मांगों को पूरा करने के लिए आप लोग प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करेंगे. राज्य सरकार ने केंद्र से लगातार अनुरोध किया है. प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक इन मांगों को लेकर गुहार लगाई जा चुकी है. भाजपा के इस पहल से मुझे काफी खुशी हो रही है."

यह भी पढ़ें: World Health Day 2023 : कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था


ये है सीएम की मुख्य मांगें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि, 4000 करोड़ की लंबित कोल रॉयल्टी, धान के एक-एक दाने के संग्रहण के बराबर राज्य से चावल का संग्रहण, बंद यात्री ट्रेनों को दोबारा चलाना, उद्योगों के लिए कोयला और आयरन की आपूर्ति, नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में जाने से रोकना, आरक्षण विधेयक को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करना, चिटफंड घोटाले के पीड़ितों की राशि डकारने वाले कंपनियों से वसूली, मेट्रो रेल चलाने के लिए जरूरी सहयोग, रायपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करना और कार्गो हब बनाना जैसे बिंदुओं पर बात रखने की उम्मीद जताई है.

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को पत्र लिखा है. पत्र में पहले सीएम ने भाजपा विधायक दल को शुभकामनाएं दी हैं. इसके बाद लिखा कि पिछले साढ़े चार सालों में प्रधानमंत्री से मिलने की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कभी कोशिश नहीं की. विधानसभा चुनाव को देखकर भाजपा को अब राज्य के नागरिकों के हितों की याद आ गई. इस पहल से काफी खुशी हो रही है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्र में 11 बिंदु लिखकर कहा कि "उम्मीद है कि भाजपा जीएसटी क्षतिपूर्ति, नगरनार स्टील प्लांट और जनगणना जैसी मांगों को पूरा करने के लिए आप लोग प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करेंगे. राज्य सरकार ने केंद्र से लगातार अनुरोध किया है. प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक इन मांगों को लेकर गुहार लगाई जा चुकी है. भाजपा के इस पहल से मुझे काफी खुशी हो रही है."

यह भी पढ़ें: World Health Day 2023 : कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था


ये है सीएम की मुख्य मांगें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि, 4000 करोड़ की लंबित कोल रॉयल्टी, धान के एक-एक दाने के संग्रहण के बराबर राज्य से चावल का संग्रहण, बंद यात्री ट्रेनों को दोबारा चलाना, उद्योगों के लिए कोयला और आयरन की आपूर्ति, नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में जाने से रोकना, आरक्षण विधेयक को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करना, चिटफंड घोटाले के पीड़ितों की राशि डकारने वाले कंपनियों से वसूली, मेट्रो रेल चलाने के लिए जरूरी सहयोग, रायपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करना और कार्गो हब बनाना जैसे बिंदुओं पर बात रखने की उम्मीद जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.