रायपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन की शानदार जीत के बाद रविवार को नई सरकार का रांची में शपथ ग्रहण समारोह होना है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान में दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
सीएम बघेल झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले प्रचार के लिए कई बार झारखंड गए थे, उन्होंने पाकुड़, पलामू, रांची, रामगढ़ समेत कई क्षेत्रों में प्रचार किया था. इनमें कई सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. अब हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में भी बघेल शामिल होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 10.30 बजे विमान द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11:45 बजे रांची पहुंचेंगे.
पढ़ें-आज CM पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, समारोह में जुटेंगे राजनीतिक दलों के दिग्गज
ये चेहरे भी होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, शरद पवार, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, उद्धव ठाकरे, शरद यादव, एम के स्टालिन, हरिवंश, कन्हैया कुमार, केसी वेणुगोपाल, आरपीएन सिंह, उमंग सिंघार, टीआर बालू, कनिमोझी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, हरीश रावत, निरंजन पटनायक, शिवानंद तिवारी, जीतन राम मांझी, के बैजू, अजय शर्मा, तारिक अनवर, राम गोपाल अग्रवाल, विजय भाटिया, अखिलेश सिंह, अनिल शर्मा, मैनुल हक, मलय घटक सहित अनेक नेता शामिल होंगे.