रायपुर: छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसबंर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन होना है. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है. इसी कड़ी में बुधवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम निवास कार्यालय में दोपहर 12 बजे मंत्री और अफसरों की बैठक लेने जा रहे हैं.
बैठक में कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने देश के सभी राज्यों के आदिवासियों को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है.
आदिवासी कलाकारों को दिया निमंत्रण
देशभर के आदिवासी कलाकारों के साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने देश के लगभग सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया है.