रायपुर: सीएम भूपेश बघेल शनिवार को राज्य वित्त सेवा अधिकारी संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कई मुद्दों पर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर तंज कसा. सीएम ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में ईडी के भरोसे चुनाव लड़ना चाहती है. लेकिन ईडी को कामयाबी नहीं मिल रही है.
भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, न किसान उनके साथ हैं, न आदिवासी, न मजदूर, न महिला, न युवा. कोई उनके साथ नहीं हैं. वे ईडी के भरोसे चुनाव लड़ना चाह रहे थे. लेकिन ED भी कामयाब नहीं हो रही. इसलिए पुराने पन्ने पलटने लगे. - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
धर्मांतरण को लेकर भूपेश बघेल का हमला: विश्व हिंदू परिषद की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा "2006 में रमन सिंह की सरकार में धर्मांतरण पर कानून लाया गया. वह 2018 तक लागू क्यों नहीं कर पाए. उनके शासनकाल में ही ज्यादातर चर्च बने. हमें जो भी शिकायत मिली, हमने जांच की और कार्रवाई की. चुनाव आ गया है, इसलिए धर्मांतरण को मुद्दा बनाया जा रहा."
भाजपा को झूठ बोलने की आदत है. छत्तीसगढ़ की वित्तीय स्थिति निकाल लीजिए और भारत सरकार, मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश की वित्तीय स्थिति निकाल लीजिए. वे किस मुंह से व्यवस्था की बात करते हैं. हमारे हिस्से का पैसा भारत सरकार नहीं दे रही है. - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल ने भाजपाइयों को कहा ड्रामेबाज: विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक को ड्रामेबाजी बताए जाने पर सीएम बघेल ने कहा की "सभी दलों के अपने-अपने अस्तित्व है. अलग-अलग समय में अलग-अलग निर्णय लेते हैं. अनुराग ठाकुर यह बताएं इन्हीं दलों के साथ मिलकर उनका भी गठबंधन था. यदि यह ड्रामेबाजी है, तो भाजपा के लोग सबसे बड़े ड्रामेबाज हैं."
वित्त विभाग प्रदेश रूपरेखा की धमनिया है. वित्त विभाग पूरे प्रदेश के सभी विभागों का आधारस्तंभ है. कोरोना काल में देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी. लेकिन केन्द्र सरकार ने हमें राजीव गांधी कृषि योजना पर रोक लगाने को कहा. हमारी सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन योजना की पुनः शुरुआत की है. - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने वित्त विभाग से रिटायर हुए अधिकारियों का सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कई गंभीर विषयों पर अपनी बात रखी.