ETV Bharat / state

Bhupesh Baghel Targets Amit Shah: देश के गृह मंत्री होकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे अमित शाह: सीएम भूपेश बघेल - सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी

Bhupesh Baghel Targets Amit Shah सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह पर देश के गृह मंत्री होने के बावजूद लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है. इसके चलते ही उन्होंने चुनाव आयोग से अमित शाह की शिकायत करने की बात कही है. Chhattisgarh Election 2023

Bhupesh Baghel Targets Amit Shah
गृह मंत्री अमित शाह पर सीएम भूपेश ने साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2023, 5:12 PM IST

रायपुर: अमित शाह की चुनाव आयोग से शिकायत को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "देश के गृह मंत्री होकर अमित शाह लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. इस वजह से इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है." वहीं छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आने वाले दिनों में अमित शाह और पीएम के दौरे को लेकर सीएम ने उनकी लोकप्रियता में काफी गिरावट आने की बात कही है.

भाजपा हार रही इसलिए नहीं कर रही कोई घोषणा: सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "अमित शाह जब छत्तीसगढ़ आए, तो उन्होंने किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं को लेकर कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने उलटा लटकाने की बात कही. क्योंकि खदान और अडानी के बीच कांग्रेस की सरकार है, इस वजह से उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा है. इस वजह से कोई घोषणा नहीं कर पा रहे हैं."

गृह मंत्री अमित शाह पर सीएम भूपेश ने साधा निशाना
चुनाव की डेट बदलने की मांग

रेणुका सिंह के बयान को बताया दुर्भाग्यजनक: रेणुका सिंह के द्वारा सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी को सीएम भूपेश बघेल ने दुर्भाग्यजनक बताया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "प्रजातंत्र में इस तरह की भाषा का प्रयोग करना दुर्भाग्यजनक है. छत्तीसगढ़ में इस तरह की भाषा के लिए कोई जगह नहीं हैं."

हिमंत बिस्वा सरमा पर सीएम भूपेश का तंज: असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के कवर्धा दौरे पर भूपेश ने तंज कसा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "सरमा पहले हिंदू होने का सबूत पेश करते हुए मुंडन करा लें. साथ ही असम में सरकारी फंड से क्या क्या किया, उसका हिसाब किताब भी लेकर आएं."

रमन सिंह पर सीएम भूपेश का निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर सीएम भूपेश बघेल ने करारा हमला बोला है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "रमन सिंह के पीछे अमन सिंह, अमन सिंह अडानी के साथ है. अडानी की गिद्ध निगाह छत्तीसगढ़ के खदानों पर हैं. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के पूरे खदानों को अडानी पर लुटा रहे थे."

Rebellion in CG Congress on Antagarh: अंतागढ़ सीट पर कांग्रेस में बगावत, अनूप नाग पहुंचे नामांकन लेने, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
Assam CM Himanta Biswa Sarma in Kawardha: कवर्धा में भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के नामांकन में असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
Pandariya Assembly Seat: भावना बोहरा को पंडरिया सीट से भाजपा ने बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस की अगली लिस्ट को लेकर बोले सीएम: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की अगली लिस्ट जारी करने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी बात कही है. सीएम भूपेश ने कहा, "इंतजार की घड़ियां खत्म हो रही है. जल्द ही कांग्रेस की लिस्ट जारी हो जाएगी. दिल्ली में कांग्रेस सीईसी की बैठक में छत्तीसगढ़ की 60 सीटों पर नाम फाइनल किए जा रहे हैं."

कांग्रेस के वचनपत्र पर सीएम का बयान: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वचनपत्र पर सीएम ने कहा, कि 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा कर चुके हैं. 17 लाख परिवारों को आवास देंगे. साढ़े 7 लाख लोगों के एकाउंट में एक किश्त जा चुकी है. जातीय जनगणना भी कराएंगे. सीएम ने कहा कि 20 हजार करोड़ की घोषणा कांग्रेस पहले ही कर चुकी है.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसके बाद अन्य 70 सीटों पर दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

रायपुर: अमित शाह की चुनाव आयोग से शिकायत को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "देश के गृह मंत्री होकर अमित शाह लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. इस वजह से इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है." वहीं छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आने वाले दिनों में अमित शाह और पीएम के दौरे को लेकर सीएम ने उनकी लोकप्रियता में काफी गिरावट आने की बात कही है.

भाजपा हार रही इसलिए नहीं कर रही कोई घोषणा: सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "अमित शाह जब छत्तीसगढ़ आए, तो उन्होंने किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं को लेकर कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने उलटा लटकाने की बात कही. क्योंकि खदान और अडानी के बीच कांग्रेस की सरकार है, इस वजह से उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा है. इस वजह से कोई घोषणा नहीं कर पा रहे हैं."

गृह मंत्री अमित शाह पर सीएम भूपेश ने साधा निशाना
चुनाव की डेट बदलने की मांग

रेणुका सिंह के बयान को बताया दुर्भाग्यजनक: रेणुका सिंह के द्वारा सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी को सीएम भूपेश बघेल ने दुर्भाग्यजनक बताया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "प्रजातंत्र में इस तरह की भाषा का प्रयोग करना दुर्भाग्यजनक है. छत्तीसगढ़ में इस तरह की भाषा के लिए कोई जगह नहीं हैं."

हिमंत बिस्वा सरमा पर सीएम भूपेश का तंज: असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के कवर्धा दौरे पर भूपेश ने तंज कसा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "सरमा पहले हिंदू होने का सबूत पेश करते हुए मुंडन करा लें. साथ ही असम में सरकारी फंड से क्या क्या किया, उसका हिसाब किताब भी लेकर आएं."

रमन सिंह पर सीएम भूपेश का निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर सीएम भूपेश बघेल ने करारा हमला बोला है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "रमन सिंह के पीछे अमन सिंह, अमन सिंह अडानी के साथ है. अडानी की गिद्ध निगाह छत्तीसगढ़ के खदानों पर हैं. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के पूरे खदानों को अडानी पर लुटा रहे थे."

Rebellion in CG Congress on Antagarh: अंतागढ़ सीट पर कांग्रेस में बगावत, अनूप नाग पहुंचे नामांकन लेने, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
Assam CM Himanta Biswa Sarma in Kawardha: कवर्धा में भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के नामांकन में असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
Pandariya Assembly Seat: भावना बोहरा को पंडरिया सीट से भाजपा ने बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस की अगली लिस्ट को लेकर बोले सीएम: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की अगली लिस्ट जारी करने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी बात कही है. सीएम भूपेश ने कहा, "इंतजार की घड़ियां खत्म हो रही है. जल्द ही कांग्रेस की लिस्ट जारी हो जाएगी. दिल्ली में कांग्रेस सीईसी की बैठक में छत्तीसगढ़ की 60 सीटों पर नाम फाइनल किए जा रहे हैं."

कांग्रेस के वचनपत्र पर सीएम का बयान: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वचनपत्र पर सीएम ने कहा, कि 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा कर चुके हैं. 17 लाख परिवारों को आवास देंगे. साढ़े 7 लाख लोगों के एकाउंट में एक किश्त जा चुकी है. जातीय जनगणना भी कराएंगे. सीएम ने कहा कि 20 हजार करोड़ की घोषणा कांग्रेस पहले ही कर चुकी है.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसके बाद अन्य 70 सीटों पर दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.