रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एकदिवसीय दौरे पर दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''मंगलवार को जाना था, लेकिन बैठक कैंसल हो गई इसलिए आज जा रहा हूं. अभी बैठकों का दौर लगातार चल रहा है. सारे बड़े नेताओं से मिल रहे हैं. अब जाने के बाद ही पता चलेगा की बैठक का विषय क्या है. निश्चित रूप से आगामी चुनाव के मद्देनजर यह सभी बैठकें हो रही हैं.''
सिंधिया पर बरसे भूपेश बघेल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमकर बरसे. उन्होंने कहा ''ऐसे लोगों के सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझता. जो किसी भी तरह से प्रेरणा स्रोत नहीं है, वो क्या सवाल पूछेंगे. दल बदल करने वाले के सवालों का जवाब नहीं देता. ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले का अपना भाषण सुन लें और अभी जो बोल रहे उनको सुन लें, उनको जवाब मिल जाएगा.''
सिंधिया का छत्तीसगढ़ दौरा: दरअसल आकांक्षी जिलों में केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा और जमीनी सच्चाई देखने केंद्रीय मंत्रियों का कार्यक्रम तय हुआ है. छत्तीसगढ़ में दस आकांक्षी जिले हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजनांदगांव जिले का दौरा किया और समीक्षा बैठक की. सिंधिया ने रायपुर में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश सरकार अपनी भागीदारी नहीं निभा पा रही है. अब सिंधिया के दौरे और उनके बयान के बाद सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें: छग पहुंचकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 'कांग्रेस को देश की प्रगति और विकास की चिंता नहीं'