रायपुर: एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आड़े हाथो लिया है. भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि 'भाजपा हार पचा नहीं पा रही है, इसलिए वह खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तर्ज पर अनर्गल बयान दे रही है'.
अधिकारी कर्मचारियों के दुरुपयोग के आरोप पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि 'दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में डाक मतपत्र की संख्या से मालूम पड़ जाता है कि अधिकारी कर्मचारी किसकी तरफ है. भाजपा को डाक मत पत्रों में 188 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 49 वोट मिले हैं. इससे साफ है कि अफसरों और कर्मचारियों के वोट किसे मिले हैं. इसके बाद भी हम पर अफसरों के दुरुपयोग का आरोप लगाना हास्यपद है'.
क्या कहा था रमन ने
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार-प्रसार और सभा करने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'वहीं अधिकारियों की ओर से उन्हें सभा करने से भी रोका गया और अधिकारियों का दुरुपयोग भी किया गया है'.
ईंट से ईंट बजाने पर बघेल का बयान
भाजपा ने राज्यपाल से मुलाकात कर कांग्रेस पर बदलापुर की राजनीति करने का आरोप लगाया है. बदलापुर की राजनीति पर बृजमोहन अग्रवाल के ईंट से ईंट बजाने के बयान पर सीएम ने उल्टा भाजपा पर वार किया है. सीएम ने कहा कि 'जलकी मामले में रमन सिंह ने बृजमोहन के खिलाफ कार्रवाई की थी, बृजमोहन को रमन सिंह का ईंट से ईंट बजाना चाहिए'.
बढ़ते दाम केंद्र सरकार की नाकामी
इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश सहित प्रदेश में लगातार बढ़ रहे प्याज के दामों को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 'यह केंद्र सरकार की नाकामी है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई रणनीति नहीं बनाई गई है'.