रायपुर : नागरीकता संशोधन कानून (CAA) और NRC को लेकर भाजपा घर-घर संपर्क अभियान चला रही है. बीजेपी के इस अभियान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि, 'भाजपा मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है'.
मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि, 'वे युवाओं को रोजगार कैसे मिले, किसानों की आय दोगुनी कैसे हो और देश में ठप होते उद्योगों को लेकर जन जागरण करें तो अच्छा होगा'.
बता दें कि, भूपेश बघेल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के तीन जिले राजनांदगांव, मुंगेली और दुर्ग में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए ये बात कही.