नई दिल्ली/रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद कांग्रेस में भूपेश बघेल का कद लगातार बढ़ता जा रहा है. लोकसभा के समय भी बघेल को उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में प्रचार करते देखा गया है. उनके पार्टी में बढ़ते प्रभाव का संकेत आज एक बार फिर मिला है.
राजीव गांधी की 75वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत आज दिल्ली स्थित नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुई. इस दौरान कांग्रेस के सभी आला नेता मौजूद थे. कार्यक्रम में पहुचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बातचीत करते देखा गया.
बघेल, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बगल में बैठे दिखे. भूपेश बघेल इन दोनों नेताओं से पूरे सम्मेलन के दौरान लगातार चर्चा करते नजर आए.
इससे ये बात स्पष्ट हो रही है कि कांग्रेस में बघेल का कद बढ़ रहा है. इसका कारण रमन सिंह को हरा कर राज्य की सत्ता पर काबिज होना माना जाता है. वहीं ये इस बात का भी इशारा हो सकता है कि बघेल को पार्टी अहम जिम्मेदारियां दे सकती है. राज्य में जल्द ही निकाय चुनाव होने हैं.