रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलवामा हमले के पहली बरसी पर ट्वीट कर शहीदों को नमन किया है. उन्होंने हमले को लेकर अपने सवालों को ट्वीट के माध्यम से एक बार फिर दोहराया है और हमले के कारण, जांच के परिणाम और शहीदों के परिवारवालों को न्याय दिलाने की बात कही है.
बघेल ने ट्वीट कर 2019 में हुए पुलवामा आंतकी हमले पर सवाल खड़े किए हैं. इसके पहले भी बघेल कई मौकों पर ये सवाल उठाते रहे हैं, आज एक बार फिर उन्होंने अपना सवाल दोहराया है.
सीएम का ट्वीटः
-
आज ही के दिन गत वर्ष पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।🙏
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साथ ही लोकतंत्र का सिपाही होने के नाते पुनः सवालों को दोहराता हूँ-
1. 300 किलो RDX कहाँ से आया?
2. हमले की जाँच कहाँ तक पहुँची?
3. शहीदों के परिवारों को न्याय मिल गया?#PulwamaAttack pic.twitter.com/woemej2ETB
">आज ही के दिन गत वर्ष पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।🙏
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 14, 2020
साथ ही लोकतंत्र का सिपाही होने के नाते पुनः सवालों को दोहराता हूँ-
1. 300 किलो RDX कहाँ से आया?
2. हमले की जाँच कहाँ तक पहुँची?
3. शहीदों के परिवारों को न्याय मिल गया?#PulwamaAttack pic.twitter.com/woemej2ETBआज ही के दिन गत वर्ष पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।🙏
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 14, 2020
साथ ही लोकतंत्र का सिपाही होने के नाते पुनः सवालों को दोहराता हूँ-
1. 300 किलो RDX कहाँ से आया?
2. हमले की जाँच कहाँ तक पहुँची?
3. शहीदों के परिवारों को न्याय मिल गया?#PulwamaAttack pic.twitter.com/woemej2ETB
वहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हमले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने पूछा कि अभी तक हमले की जांच का क्या हुआ? आखिर इससे किसे फायदा हुआ?