रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) रायपुर में ‘स्वच्छता का हैट्रिक महोत्सव’ (Cleanliness Hat-trick Festival) कार्यक्रम में भी शामिल हुए. दरअसल रायपुर में स्वच्छता का हैट्रिक महोत्सव (Cleanliness Hat-trick Festival) मनाया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सफाई के अलग-अलग क्षेत्र में शानदार काम करने वाले कर्मचारियों और जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. छत्तीसगढ़ के 61 निकायों को अलग-अलग केटेगरी में 67 अवॉर्ड मिले हैं.
इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया (Urban Administration Minister Shiv Dahria) ने कहा कि 15 साल में नगरीय निकाय में पूर्ववर्ती सरकार काम नहीं कर पाई. 3 साल में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में छतीसगढ़ में बेहतर काम करके दिखाया है. पूरे देश में हमारे प्रदेश के स्वच्छता दीदियों को ज्यादा मानदेय मिलता है. ग्रामीण क्षेत्र में भी सभी के सहयोग से अच्छा कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देशन में सभी नगरीय निकायों में पौनी पसारी योजना के माध्यम से लोगो को रोजगार के लिए जगह स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है. दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कार के वितरण समारोह में सिर्फ छत्तीसगढ़ की ही चर्चा हो रही थी. बढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तहत सीएम के निर्देश पर काम हो रहा है. आने वाले दिनों में हम सभी बेहतर कार्य करेंगे.
सीएम भूपेश ने कहा हमारी सरकार 6 R पे काम कर रही है. रीथिंक, रीयूज, रिसायकल, रियेपर, रिड्यूस, रिफ्यूज.