रायपुर: राजधानी में 16 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से बने शंकर नगर ओवरब्रिज का लोकार्पण रविवार शाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. इस ओवर ब्रिज से रोजाना तीन लाख की आबादी का आवागमन होगा. इस ब्रिज के चालू होने से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और लोगों को रेलवे फाटक पर घंटों जाम की स्थिति से भी निजात मिलेगी.
इस ओवरब्रिज का निर्माण पिछले कई सालों से किया जा रहा था जो कि अब पूरा हो गया है. आज शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका लोकार्पण किया.
बता दें कि इस ओवरब्रिज के नीचे देश-प्रदेश के शिक्षा जगत, खेल-जगत व समाज सेवा के क्षेत्र की नामी हस्तियों की पेंटिंग और कलाकृतियों को दर्शाया गया है.