ETV Bharat / state

Lunch With Bhupesh Baghel: रायपुर सीएम निवास में बस्तर संभाग के ग्रामीणों की दावत, पारंपरिक और बस्तरिया व्यंजन से जीता लोगों का दिल - बस्तर संभाग के ग्रामीणों की दावत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के एक साल पूरा होने पर एक नई परंपरा शुरू की है. पिछले एक साल के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने जिन ग्रामीणों के घर भोजन किया, अब उन्हें अपने घर बुलाकर उनके नमक का कर्ज अदा कर रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग के ग्रामीणों की मेजबानी की और ग्रामीण परिवारों को सीएम हाउस में शानदार दावत दिया. इससे पहले सरगुजा और रायपुर संभाग के लोगों ने भी सीएम हाउस में दावत का मजा लिया था. Villagers of Bastar division ate food at Raipur CM residence

CM Bhupesh Baghel gave lunch
सीएम आवास पर मुख्यमंत्री की दावत
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 7:43 AM IST

Updated : Jun 18, 2023, 2:30 PM IST

सीएम आवास पर मुख्यमंत्री की दावत

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं. सीएम भूपेश ने लोगों से मुलाकात कर शासकीय योजनाओं की जमीनी स्थिति का आंकलन किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण परिवारों के साथ उनके घरों में ही पारंपरिक भोजन भी किया. अब सीएम उन ग्रामीण परिवारों को अपने घर बुलाकर भोज करा रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग के ग्रामीणों की मेजबानी की और उन्हें सीएम हाउस में भोजन कराया

सीएम भूपेश ने ग्रामीणों को दी दावत: मुख्यमंत्री ने बस्तर से आये मेहमानों का सीएम आवास में स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जब हम लोग बस्तर गए थे, तब बहुत से साथियों के घर मैने भोजन किया था. आप लोगों ने बड़े अपनत्व और स्नेह के साथ स्वादिष्ट भोजन कराया था. आज यहां भानुप्रतापपुर, सुकमा, कोंडागांव सहित बस्तर संभाग के सभी विधानसभा के हमारे साथी यहां आए हैं, आप सभी का अभिनंदन है. आज मुझे भी आप लोगों को अपने निवास पर आमंत्रित कर स्वागत का अवसर मिला. आपके साथ परिवार के लोग और बच्चे भी आए हैं, आप सभी का स्वागत है."

ग्रामीणों को परोसा गये लजीज पकवान: मुख्यमंत्री ने स्वयं भोजन की टेबल पर जाकर ग्रामीणों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की. उनका कुशल क्षेम पूछा और घर परिवार की बात की. मुख्यमंत्री निवास में मेहमानों को अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ बड़ी, रमकेलिया कढ़ी, लौकी की खीर, मावा बाटी भी परोसी गयी.

Chhattisgarh Assembly Election: कांग्रेस की थाली के जवाब में कितनी कारगर होगी भाजपा की टिफिन पार्टी !

नमक का कर्ज उतारने की कही बात: मुख्यमंत्री ने कहा कि "आप लोगों ने भेंट-मुलाकात के दौरान नयी नयी सब्जी-भाजी बनाया और बहुत प्यार से आपने मुझे खिलाया. आप सबके घर में मैंने नमक खाया है, तो मैंने सोचा कि मुख्यमंत्री निवास में सभी लोगों को बुलाकर भोजन कराया जाए. सरगुजा और रायपुर संभाग के लोगों को भी मैंने बुलाया था. हर संभाग के लोगों को बुलाकर विधायक, जनप्रतिनिधियों, सरपंच और जिनके घरों में मैंने भोजन किया है, उन सभी को यहां आमंत्रित किया है."

भेंट मुलाकात कार्यक्रम का एक साल पूरा: भेंट मुलाकात कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले साल 4 मई से शुरू किया था. इसे 1 साल पूरा हो गया है. सीएम ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बहुत सारे लोगों से बात कर योजनाओं की मैदानी स्थिति के बारे में भी जानकारी हसिया. जिन विकास कार्यों की मांग हुई, उसकी भी घोषणा की. मुख्यमंत्री निवास में सीएम ने उनका आतिथ्य स्वीकार करने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम, विधायक चंदन कश्यप, विधायक राजमन बेंजाम, विधायक विक्रम मंडावी, विधायक अनूप नाग सहित बस्तर संभाग के अनेक जनप्रतिनिधि, सरपंच गण मौजूद थे.

सीएम आवास पर मुख्यमंत्री की दावत

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं. सीएम भूपेश ने लोगों से मुलाकात कर शासकीय योजनाओं की जमीनी स्थिति का आंकलन किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण परिवारों के साथ उनके घरों में ही पारंपरिक भोजन भी किया. अब सीएम उन ग्रामीण परिवारों को अपने घर बुलाकर भोज करा रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग के ग्रामीणों की मेजबानी की और उन्हें सीएम हाउस में भोजन कराया

सीएम भूपेश ने ग्रामीणों को दी दावत: मुख्यमंत्री ने बस्तर से आये मेहमानों का सीएम आवास में स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जब हम लोग बस्तर गए थे, तब बहुत से साथियों के घर मैने भोजन किया था. आप लोगों ने बड़े अपनत्व और स्नेह के साथ स्वादिष्ट भोजन कराया था. आज यहां भानुप्रतापपुर, सुकमा, कोंडागांव सहित बस्तर संभाग के सभी विधानसभा के हमारे साथी यहां आए हैं, आप सभी का अभिनंदन है. आज मुझे भी आप लोगों को अपने निवास पर आमंत्रित कर स्वागत का अवसर मिला. आपके साथ परिवार के लोग और बच्चे भी आए हैं, आप सभी का स्वागत है."

ग्रामीणों को परोसा गये लजीज पकवान: मुख्यमंत्री ने स्वयं भोजन की टेबल पर जाकर ग्रामीणों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की. उनका कुशल क्षेम पूछा और घर परिवार की बात की. मुख्यमंत्री निवास में मेहमानों को अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ बड़ी, रमकेलिया कढ़ी, लौकी की खीर, मावा बाटी भी परोसी गयी.

Chhattisgarh Assembly Election: कांग्रेस की थाली के जवाब में कितनी कारगर होगी भाजपा की टिफिन पार्टी !

नमक का कर्ज उतारने की कही बात: मुख्यमंत्री ने कहा कि "आप लोगों ने भेंट-मुलाकात के दौरान नयी नयी सब्जी-भाजी बनाया और बहुत प्यार से आपने मुझे खिलाया. आप सबके घर में मैंने नमक खाया है, तो मैंने सोचा कि मुख्यमंत्री निवास में सभी लोगों को बुलाकर भोजन कराया जाए. सरगुजा और रायपुर संभाग के लोगों को भी मैंने बुलाया था. हर संभाग के लोगों को बुलाकर विधायक, जनप्रतिनिधियों, सरपंच और जिनके घरों में मैंने भोजन किया है, उन सभी को यहां आमंत्रित किया है."

भेंट मुलाकात कार्यक्रम का एक साल पूरा: भेंट मुलाकात कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले साल 4 मई से शुरू किया था. इसे 1 साल पूरा हो गया है. सीएम ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बहुत सारे लोगों से बात कर योजनाओं की मैदानी स्थिति के बारे में भी जानकारी हसिया. जिन विकास कार्यों की मांग हुई, उसकी भी घोषणा की. मुख्यमंत्री निवास में सीएम ने उनका आतिथ्य स्वीकार करने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम, विधायक चंदन कश्यप, विधायक राजमन बेंजाम, विधायक विक्रम मंडावी, विधायक अनूप नाग सहित बस्तर संभाग के अनेक जनप्रतिनिधि, सरपंच गण मौजूद थे.

Last Updated : Jun 18, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.