रायपुर: सीएम भूपेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस में चुनावी सभा करेंगे. उन्हें यह जिम्मेदारी पीएम मोदी के खिलाफ लगातार दिए जा रहे आक्रामक बयान को देखते हुए दी गई है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भूपेश यूपी के अमेठी, रायबरेली, गोंडा, बलरामपुर समेत कई जगहों पर चुनाव प्रचार कर चुके हैं.
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि भूपेश बघेल ने लगातार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है, जिसकी वजह से पार्टी ने उन्हें भोपाल और बनारस में चुनाव प्रचार की जवाबदारी सौंपी है.
इस वजह से दी जवाबदारी
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान 90 में से 68 सीटों पर जीत हासिल करना भूपेश बघेल के लिए काफी कारगर साबित हुआ है. उनकी जीत के बाद पार्टी में उनका कद काफी ऊंचा हो गया है और यही वजह है कि बघेल को चुनाव प्रचार के लिए विभिन्न प्रदेशों में भेजा जा रहा है.