रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी ने कई बड़ी जिम्मेदारियां दे दी है. सीएम बघेल को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद सीएम बघेल देश के दूसरे राज्यों का धुआंधार दौरा और चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
सीएम बघेल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं. सीएम बघेल लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद 25 अप्रैल से लगातार छत्तीसगढ़ से बाहर हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में कई जनसभा को संबोधित करने के साथ डोर टू डोर कैंपेनिंग किए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकसभा चुनाव के दौरान अन्य राज्यों में चुनावी दौरे
- 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के पाटन में आमसभा.
- 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 2 सभाएं.
- अमेठी के बरसंडा बाजार शुकुल तिरहुत बल्दीराय सुल्तानपुर में सभा.
- 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में 2 सभाएं.
- रायबरेली के सरावां ब्लॉक, अमावा, सांगो, बछरावां में आमसभा.
- 27 अप्रैल को बिहार के रघुनाथपुर में नीमडीह और ईसागढ़ में सभा.
- रघुनाथपुर के पत्त्राहतु मैदान, सिल्ली के अंचल मैदान और मांजी में सभा.
- 28 अप्रैल को बाराबंकी में कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पुनिया के कार्यक्रम में शिरकत.
- 29 अप्रैल को अमेठी के अमरपुर ब्लॉक संग्रामपुर, गोसाईगंज महाराजपुर, नरैनी में जनसंपर्क.
- 29 अप्रैल को रायबरेली के देवपुर और सलोन में जनसंपर्क.
- 30 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के हरक में आमसभा.
- 30 अप्रैल को फतेहपुर के रानीमऊ और लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहा पर आमसभा.
- 1 मई को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सरायखास में आमसभा.
- 1 मई को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बीरपुर और कमरडीह बग्गी रोड पर आमसभा.
- 2 मई को अमेठी के मुसाफिरखाना, शाहगढ़, गौरीगंज, छतोह और बहादुरपुर में जनसंपर्क.
- 3 मई को अमेठी के इन्हौना, जगदीशपुर, हरीमऊ, नरौली, बरौलिया, गांधीनगर, डीघा, अशरफपुर और नसीराबाद में आमसभा.
- 4 मई को प्रयागराज के फाफामऊ विधानसभा के पटेल नगर में आमसभा.
- 4 मई को प्रयागराज के सोरांव विधानसभा के शिवगढ़ और फूलपुर विधानसभा के सहसो में आमसभा.
- 5 मई को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के चरनाल, सांठी और कचनारिया में आमसभा.
- 5 मई को भोपाल में छत्तीसगढ़िया मिलन समारोह में शामिल हुए.