रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उन्होंने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है. हालांकि अब तक सोनिया गांधी से उन्हें मिलने का समय मिला है या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
तीनों नेताओं के एक साथ दिल्ली जाने से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कयास लगाया जा रहा है कि यह तीनों नेता सोनिया गांधी से मिलकर प्रदेश कार्यकारिणी और निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं.
निजी कार्यक्रम में हुए शामिल
इसके साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि भूपेश अपने साथ नई कार्यकारिणी की सूची और निगम आयोग मंडल अध्यक्षों के नाम लेकर सोनिया गांधी से मिल सकते हैं. कयास लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद सूची जारी कर दी जाए. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि बघेल रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए.