ETV Bharat / state

Bhupesh Baghel declares Unemployment Allowance: गणतंत्र दिवस पर सीएम भूपेश बघेल की बड़ी सौगात, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने किया ऐलान

Unemployment Allowance in chhattisgarh जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह में भूपेश बघेल ने ध्वजारोहरण किया और परेड की सलामी ली. सलामी के बाद भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हलबी और छत्तीसगढ़ी में संबोधित किया. बस्तर में अपने संबोधन में सीएम ने प्रदेशवासियों के लिए कई सौगातें दी. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने अगले वित्त वर्ष से राज्य में बेरोजगार युवाओं को मासिक बेरोजगारी भत्ता देने की बड़ी घोषणा की है. इसके साथ ही लगभग हर वर्ग को साधते हुए भूपेश बघेल ने उनके लिए योजनाओं की घोषणा की.

Bhupesh Baghel at Republic Day celebrations
गणतंत्र दिवस समारोह में भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Jan 26, 2023, 7:39 PM IST

गणतंत्र दिवस समारोह में भूपेश बघेल

रायपुर/जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा की है. गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ने बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि "अगले वित्त वर्ष से राज्य में बेरोजगार युवाओं को मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा."

2018 के चुनावी घोषणा पत्र में किया था वादा: साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया था. इस घोषणा के साथ ही भूपेश सरकार ने अपने वादे को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा दिया है. इस घोषणा के बाद प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को हर माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी. चुनावी साल में इस घोषणा को भूपेश सरकार का मास्टरस्ट्रोक के रूप में द्खा जा रहा है.

युवाओं को हर महीने मिलेगा बेरोजगारी भत्ता: सीएम भूपेश बघेल ने कहा 'अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.' इस दौरान सीएम बघेल ने निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना शुरू करने, रायपुर विमानतल के करीब एरोसिटी बनाने और महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए नयी योजना शुरू करने सहित कई बड़ी घोषणाएं कीं है.

मुख्यमंत्री ने जनता को किया संबोधित: ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "हमर भारत के सबले बड़े तिहार, गणतंत्र दिवस के बेरा म हमर सियान मन ल, दाई-दीदी मन ल, भाई-बहिनी- संगवारी अउ नोनी-बाबू मन ल जय जोहार. आज हमर संविधान के जय-जयकार करे के दिन हवय. आज जम्मो रहवइया मन, जम्मो मनखे मन के घलोक जय-जयकार करे के दिन हे. काबर के गणतंत्र के बिचार म जम्मो मनखे के अधिकार समाय हवय.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "इही हमर संविधान के खूबसूरती हे जेखर बर हमर पुरखा मन सहादत दीन अउ अंगरेज मन ल खदेड़ के हमन ल आजादी दिलाइस. ओखर पाछू अइसन संविधान बनाइन जेला खुद ‘हम भारत के लोग’ मन ह, खुद ल अरपित करे हन.याने के हर मनखे के संविधान हे जेखर सेती मतदाता मन के वोट ले सरकार बनथे. अइसन संविधान अउ लोकतंत्र ल बचाय के जिम्मेवारी अब हमर अउ अवइया पीढ़ी के हवय."

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को कई महत्वपूर्ण सौगात दी:

प्रदेश में आदिवासी पर्व सम्मान निधि की घोषणा: छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज की संस्कृति एवं पर्वों के संरक्षण के लिये आगामी वित्तीय वर्ष से सरकार बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये हर ग्राम पंचायत को 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष देगी.

महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन के लिए नई योजना: महिला समूहों महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों और महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने के लिए नवीन योजना शुरू की जाएगा.

छत्तीसगढ़ में बनेगा नवाचार आयोग: छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को सहेजने और संजोने के बाद छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिये राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जायेगा.

छत्तीसगढ़ में बनेगी एयरोसिटी:रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित की जाएगी.

बनेगी ग्रामीण उद्योग नीति: छत्तीसगढ़ में कुटीर उद्योग आधारित ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, रोजगार और लोगों की आय बढ़ाने के लिये ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जायेगी.

Republic Day 2023: जानिए गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं, क्या है इस दिन का महत्व

औद्योगिक इकाईयों को संपत्ति कर से मुक्ति: उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाईयों को संपत्ति कर के भार से मुक्त किया जायेगा.

खारून नदी पर बनेगा रिवर फ्रंट: रायपुर और दुर्ग जिले की जीवनदायिनी और जन आस्था का केंद्र खारून नदी व्यापार और मनोरंजन का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है. खारून नदी पर उत्कृष्ट रिवर फ्रंट विकसित करने की घोषणा सीएम ने की.

विद्युत शिकायत के निराकरण के लिए आधुनिक ऑनलाइन निराकरण प्रणाली: बिजली बिल हाफ योजना को मिले उत्कृष्ट प्रतिसाद के बाद बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये अत्याधुनिक ऑनलाईन शिकायत और निराकरण प्रणाली विकसित की जायेगी:.

निर्माणी श्रमिकों को घर बनाने के लिए अनुदान: निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना होगी शुरू. छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगातार तीन साल पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को स्वयं का मकान बनाने हेतु 50 हजार रूपये अनुदान देने की योजना लाई जायेगी.

हर साल राष्ट्रीय रामायण / मानस महोत्सव: छत्तीसगढ़ की जनता की अगाध आस्था भांचा राम और माता कौशल्या में है. हर साल राष्ट्रीय रामायण / मानस मंडली महोत्सव आयोजित होगी.

चंदखुरी में मां कौशल्या महोत्सव: छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है. हर साल चंदखुरी में कौशल्या महोत्सव आयोजित किया जाएगा.

सीएम भूपेश का आज का का कार्यक्रम: सिरहासार भवन के पास शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर सीएम 11.05 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 11.20 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर का दर्शन करने के बाद दंतेश्वरी मंदिर परिसर से कोतवाली तक हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 12.05 बजे जगदलपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे और वहां से दोपहर 12.35 बजे आमागुड़ा चौक में आमागुड़ा चौक और अमर वाटिका का लोकार्पण करेंगे. दोपहर 1.40 बजे ग्राम तुरेनार में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का अवलोकन करेंगे.दोपहर 3.15 बजे सीएम पुलिस ग्राउंड हेेलीपेड रायपुर आएंगे.

गणतंत्र दिवस समारोह में भूपेश बघेल

रायपुर/जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा की है. गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ने बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि "अगले वित्त वर्ष से राज्य में बेरोजगार युवाओं को मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा."

2018 के चुनावी घोषणा पत्र में किया था वादा: साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया था. इस घोषणा के साथ ही भूपेश सरकार ने अपने वादे को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा दिया है. इस घोषणा के बाद प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को हर माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी. चुनावी साल में इस घोषणा को भूपेश सरकार का मास्टरस्ट्रोक के रूप में द्खा जा रहा है.

युवाओं को हर महीने मिलेगा बेरोजगारी भत्ता: सीएम भूपेश बघेल ने कहा 'अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.' इस दौरान सीएम बघेल ने निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना शुरू करने, रायपुर विमानतल के करीब एरोसिटी बनाने और महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए नयी योजना शुरू करने सहित कई बड़ी घोषणाएं कीं है.

मुख्यमंत्री ने जनता को किया संबोधित: ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "हमर भारत के सबले बड़े तिहार, गणतंत्र दिवस के बेरा म हमर सियान मन ल, दाई-दीदी मन ल, भाई-बहिनी- संगवारी अउ नोनी-बाबू मन ल जय जोहार. आज हमर संविधान के जय-जयकार करे के दिन हवय. आज जम्मो रहवइया मन, जम्मो मनखे मन के घलोक जय-जयकार करे के दिन हे. काबर के गणतंत्र के बिचार म जम्मो मनखे के अधिकार समाय हवय.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "इही हमर संविधान के खूबसूरती हे जेखर बर हमर पुरखा मन सहादत दीन अउ अंगरेज मन ल खदेड़ के हमन ल आजादी दिलाइस. ओखर पाछू अइसन संविधान बनाइन जेला खुद ‘हम भारत के लोग’ मन ह, खुद ल अरपित करे हन.याने के हर मनखे के संविधान हे जेखर सेती मतदाता मन के वोट ले सरकार बनथे. अइसन संविधान अउ लोकतंत्र ल बचाय के जिम्मेवारी अब हमर अउ अवइया पीढ़ी के हवय."

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को कई महत्वपूर्ण सौगात दी:

प्रदेश में आदिवासी पर्व सम्मान निधि की घोषणा: छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज की संस्कृति एवं पर्वों के संरक्षण के लिये आगामी वित्तीय वर्ष से सरकार बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये हर ग्राम पंचायत को 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष देगी.

महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन के लिए नई योजना: महिला समूहों महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों और महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने के लिए नवीन योजना शुरू की जाएगा.

छत्तीसगढ़ में बनेगा नवाचार आयोग: छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को सहेजने और संजोने के बाद छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिये राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जायेगा.

छत्तीसगढ़ में बनेगी एयरोसिटी:रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित की जाएगी.

बनेगी ग्रामीण उद्योग नीति: छत्तीसगढ़ में कुटीर उद्योग आधारित ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, रोजगार और लोगों की आय बढ़ाने के लिये ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जायेगी.

Republic Day 2023: जानिए गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं, क्या है इस दिन का महत्व

औद्योगिक इकाईयों को संपत्ति कर से मुक्ति: उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाईयों को संपत्ति कर के भार से मुक्त किया जायेगा.

खारून नदी पर बनेगा रिवर फ्रंट: रायपुर और दुर्ग जिले की जीवनदायिनी और जन आस्था का केंद्र खारून नदी व्यापार और मनोरंजन का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है. खारून नदी पर उत्कृष्ट रिवर फ्रंट विकसित करने की घोषणा सीएम ने की.

विद्युत शिकायत के निराकरण के लिए आधुनिक ऑनलाइन निराकरण प्रणाली: बिजली बिल हाफ योजना को मिले उत्कृष्ट प्रतिसाद के बाद बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये अत्याधुनिक ऑनलाईन शिकायत और निराकरण प्रणाली विकसित की जायेगी:.

निर्माणी श्रमिकों को घर बनाने के लिए अनुदान: निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना होगी शुरू. छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगातार तीन साल पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को स्वयं का मकान बनाने हेतु 50 हजार रूपये अनुदान देने की योजना लाई जायेगी.

हर साल राष्ट्रीय रामायण / मानस महोत्सव: छत्तीसगढ़ की जनता की अगाध आस्था भांचा राम और माता कौशल्या में है. हर साल राष्ट्रीय रामायण / मानस मंडली महोत्सव आयोजित होगी.

चंदखुरी में मां कौशल्या महोत्सव: छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है. हर साल चंदखुरी में कौशल्या महोत्सव आयोजित किया जाएगा.

सीएम भूपेश का आज का का कार्यक्रम: सिरहासार भवन के पास शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर सीएम 11.05 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 11.20 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर का दर्शन करने के बाद दंतेश्वरी मंदिर परिसर से कोतवाली तक हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 12.05 बजे जगदलपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे और वहां से दोपहर 12.35 बजे आमागुड़ा चौक में आमागुड़ा चौक और अमर वाटिका का लोकार्पण करेंगे. दोपहर 1.40 बजे ग्राम तुरेनार में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का अवलोकन करेंगे.दोपहर 3.15 बजे सीएम पुलिस ग्राउंड हेेलीपेड रायपुर आएंगे.

Last Updated : Jan 26, 2023, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.