ETV Bharat / state

सीएम ने की वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की अपील, अफसरों से बोले घर से करें शुरुआत

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:08 PM IST

जल संकट से बचने, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों से अपने घर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के की अपील की है.

सीएम ने की वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की अपील

रायपुर : वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर आयोजित कार्यशाला के दौरान उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब मुख्यमंत्री ने कुछ अधिकारियों से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में पूछ लिया.
जैसे ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि 'क्या आपके घर वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है'. तब सभी एक दूसरे की ओर देखने लगे.

वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर आयोजित हुई कार्यशाला

मुख्यमंत्री ने ली चुटकी

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में पूछा, लोगों ने सिस्टम घर में लगे होने की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि 'यहां मौजूद अधिकारी इन सभी लोगों की फोटो खींचे, जिन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे होने की बात कही है और बाद में वहां जांचकर फोटो खीचकर भेजें.

अपने घर से करें शुरुआत

भूपेश बघेल ने कहा कि 'किसी भी काम की शुरुआत पहले अपने घर से करनी चाहिए और यही कारण है कि वे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपील कर रहे हैं'.
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 'साल 2001 से उनके निवास पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित है. सिस्टम के लगने के बाद उनका ट्यूबवेल कभी नहीं सुखा, जबकि आसपास के क्षेत्रों में पानी सूख जाता था'.

रायपुर : वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर आयोजित कार्यशाला के दौरान उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब मुख्यमंत्री ने कुछ अधिकारियों से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में पूछ लिया.
जैसे ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि 'क्या आपके घर वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है'. तब सभी एक दूसरे की ओर देखने लगे.

वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर आयोजित हुई कार्यशाला

मुख्यमंत्री ने ली चुटकी

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में पूछा, लोगों ने सिस्टम घर में लगे होने की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि 'यहां मौजूद अधिकारी इन सभी लोगों की फोटो खींचे, जिन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे होने की बात कही है और बाद में वहां जांचकर फोटो खीचकर भेजें.

अपने घर से करें शुरुआत

भूपेश बघेल ने कहा कि 'किसी भी काम की शुरुआत पहले अपने घर से करनी चाहिए और यही कारण है कि वे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपील कर रहे हैं'.
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 'साल 2001 से उनके निवास पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित है. सिस्टम के लगने के बाद उनका ट्यूबवेल कभी नहीं सुखा, जबकि आसपास के क्षेत्रों में पानी सूख जाता था'.

Intro:रायपुर ।वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर आयोजित एक कार्यशाला के दौरान एक अजीबोगरीब स्थिति निर्मित हो गई जब मुख्यमंत्री ने कुछ अधिकारियो से उनके यहां लगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में पूछा लिया। जैसे ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि क्या आप क्या वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है तो वे अगल-बगल झांकने लगे ।




Body:इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद और लोगों से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम घर में लगे होने के बारे में पूछा जिस पर कुछ लोगों ने हाथ उठाकर तो कुछ लोगों ने खड़े होकर वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम घर में लगे होने की जानकारी दी। इसके बाद भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि यहां मौजूद अधिकारी इन सभी लोगों की फोटो ले जिन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे होने की बात कही है और इनके बाद वहां जांचकर फोटो खीचकर भेजें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी काम की शुरुआत पहले अपने घर से करनी चाहिए और एक कारण है कि आज जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपील कर रहे हैं कि रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को पहले अपने हा लगवाएं उसके बाद लोगों से इसे लगाने के लिए अपील करें

मुख्यमंत्री ने बताया की साल 2001 में उनके निवास स्थल में भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित है इस सिस्टम के लगने के बाद उनका ट्यूबवेल कभी नहीं सुखा और ना ही निस्तारित और शुद्ध पेयजल के लिए कोई परेशानी है जबकि आसपास के क्षेत्रों में पानी सूख जाता था
बाइट भूपेश बघेल मुख्यमंत्री


Conclusion:बहरहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी भवनों सहित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए अपील की है जिससे आने वाले समय में होने वाले जल संकट से बचा जा सके अब देखने वाली बात है कि मुख्यमंत्री की इस अपील का कितना असर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर पड़ता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.