रायपुर: भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में नगरीय निकाय चुनाव समिति की संभागीय बैठक आयोजित की गई.
चुनाव समिति के प्रभारी अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नगरीय निकाय चुनावों के तीन एजेंडों पर चर्चा की गई. भाजपा आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है. लोकसभा चुनाव में मिले समर्थन के बाद अब भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं को चार्ज करने में जुटी है.
राजधानी में कार्यकर्ताओं की बैठक
बैठक में राजधानी के अलावा संभाग के सभी जिलों के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. मीटिंग के लिए चुनाव के लिए पार्षद प्रत्याशी के नाम और उनके दावा आपत्ति पर भी चर्चा की गई. बैठक के पहले मंत्री अजय चंद्राकर, सांसद सुनील सोनी समेत समिति के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए.